राजस्थान रॉयल्स (RR) रियान पराग टीम इंडिया में फिनिशर बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन वह आईपीएल में अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब तो उनके प्लेइंग इलेवन में होने पर भी सवाल उठने लगे हैं। 3.8 करोड़ रुपये की भारी कीमत में उन्हें खरीदा गया। पराग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक बार फिर निराश किया। राजस्थान को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पिछले दो सत्रों में खराब प्रदर्शन के बाद भी रियान पराग को बैक करने को लेकर राजस्थान पर सवाल उठाए हैं।

पराग ने गुरुवार को नवी मुंबई में गुजरात के खिलाफ 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। मैच के बाद दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो पर मांजरेकर ने कहा, ” रियान पराग का दो आईपीएल सीजन में औसत लगभग 11 था। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 110 था। इसके बाद भी वे (राजस्थान) ऑक्शन में उनके लिए गए और उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने उसमें कुछ देखा है, जो हम 3 साल में नहीं देख पाए। वह युवा है और मुझे उम्मीद है कि हमें यह देखने को मिलेगा कि वे रियान पराग के पीछे क्यों गए। “

पराग ने हाल ही में कहा था कि वह न सिर्फ अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी ‘सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ हो सकते हैं। अनकैप्ड ऑलराउंडर ने यह भी स्वीकार किया कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अपने खेल पर बहुत काम करना है।

पराग ने कहा था, “मैं अपनी बहुत ज्यादा प्रशंसा नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि मैं न केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्कि आने वाले वर्षों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन सकता हूं। मैं ऑलराउंडर हूं और न केवल बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी भी अच्छी है।”

पराग ने आगे कहा, “हां, मुझे बहुत काम करना है और मुझे लगातार अच्छा करना है। मुझे कई क्षेत्रों में बहुत काम करना है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मैं यह काम राजस्थान रॉयल्स टीम और देश के लिए भी कर सकता हूं।” आईपीएल 2022 में अब तक पराग ने 12, 5, 8 और 18 का स्कोर बनाए हैं। उनको एकमात्र विकेट गुजरात टाइटंस के खिलाफ सुभमन गिल का मिला।