IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के दौरान युवराज सिंह को कोई खरीदार नहीं मिला था। ऐसे में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनकी बेस प्राइज 1 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। युवी के इस ऑक्शन में न बिकने की बड़ी वजह पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन था। युवी पिछले कुछ सीजन से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में किसी ने आशा नहीं की थी कि 12वे सीजन में एक बार फिर विंटेज युवी देखने को मिलेंगे। गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में युवी ने सब को बता दिया कि उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है और वक़्त आने पर वे दुनिया के किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन के लिए युवी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले युवी का मनोबल सातवे सामान में था। आरसीबी के खिलाफ पहली गेंद से युवी अच्छी लय में नजर आए। इस दौरान पारी का 14वां ओवर आरसीबी के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल करने आए। युवी ने युजवेंद्र के ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। युवी ने चहल के ओवर की पहली गेंद को डीप स्क्वैयर लेग सीमा रेखा के पार छक्के के लिए भेजा तो दूसरा चहल के सिर के ऊपर से स्ट्रेट में मारा और तीसरा छक्का सबसे लंबा था। युवी ने ये सिक्स लॉन्ग-ऑन में लगाया। उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था कि युवी एक बार फिर 6 छक्के लगाने जा रहे हैं। लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने चहल को फिर उठाकर लॉन्ग-ऑफ पर मारा लेकिन सीमा रेखा के पास मोहम्मद सिराज ने उनका बेहतरीन कैच लपक लिया और वे आउट हो गए।
2007 टी-20 विश्वकप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड को छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए थे। बता दें इस मैच में खराब अंपायरिंग और जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया।
