IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां संस्करण रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इस संस्करण का आखिरी हफ्ता चल रहा है और अभी तक सिर्फ एक ही टीम लीग से बाहर हुई है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सीजन के आखिरी हफ़्तों में जहां राजस्थान ने अपने खेल को थोड़ा सुधारा वहीं आरसीबी इसमें नाकाम रही और इस सीजन लीग से बाहर होने वाली पहली टीम बानी। मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद ऐसा माना जा रहा था की राजस्थान भी अब बाहर हो जाएगा। लेकिन शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखीं हैं।
प्लेऑफ में ऐसे पहुंच सकता है राजस्थान –
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा दिया। इस हार के बाद हैदराबाद के 13 मैचों में मात्र 12 अंक हैं। वहीं राजस्थान के 13 मैच में 11 अंक हैं। इन दोनों टीमों के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के 12-12 मैचों में 10-10 अंक हैं। लीग का अगला मैच पंजाब और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। ऐसे में जो भी टीम जीतेगी उसके 13 मैच में 12 अंक हो जाएंगे। अगर राजस्थान को प्लेऑफ में जाना है तो उन्हें शनिवार को दिल्ली के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा और हैदराबाद को अपना अगला मैच हारना होगा। इसके अलावा पंजाब और कोलकाता को भी बचे हुए 2 मैचों में एक एक मैच हारने होंगे। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान के 14 मैचों में 13 अंक होंगे और बाकी तीनों टीमों के 12 अंक और राजस्थान प्लेऑफ में पहुंच जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन –
अगर ऐसा होता है तो ये राजस्थान के फैंस के लिए बहुत बड़ी बात होगी। इस सीजन जिस तरीके का राजस्थान का प्रदर्शन रहा है फैंस को निराशा ही हाथ लगी है। सीजन की शुरुआत में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की और टीम 8 मैच में 6 मैच हार गई। कप्तानी के दौरान रहाणे का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बैन स्टोक्स ने भी गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया। इसके बाद राजस्थान ने रहाणे को कप्तानी से हटा दिया और कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई। स्मिथ के कप्तान बनते ही राजस्थान रॉयल्स और रहाणे दोनों की किस्मत बदल गई। टीम ने जहां आखिरी पांच मैचों में तीन मैच जीते वहीं रहाणे के बल्ले से भी रन निकलना शुरू हो गए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया और उन लोगों को करारा जवाब दिया जो रहाणे को मात्र एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में देखते थे।