IPL 2019: इस सीजन में ख़राब शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स अब पटरी पर आ चुकी है। अपना कप्तान बदलने के बाद से राजस्थान चार मैचों में तीन मैच जीत चुकी है। इसकी बड़ी वजह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। स्मिथ के नेतृत्व संभालते ही पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर से दवाब काम हो गया और अब वे खुल कर खेल रहे हैं। इतना ही नहीं स्मिथ भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम का नेतृत्व सामने से कर रहे हैं। वहीं रहाणे राजस्थान को हर मैच में अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ नहीं हुआ। राजस्थान ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में राजस्थान की फील्डिंग बेहद ख़राब रही। उन्होंने शुरआत में बहुत सारे रन मिस फील्ड की वजह से दिए। लेकिन इस दौरान टीम के कप्तान ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिस से टीम का मनोबल बढ़ गया।
सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत देने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस आईपीएल में अपने छठे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन ओशाने थामस की गेंद पर स्मिथ ने बेहतरीन कैच लपककर वार्नर को पवेलियन भेजा। वार्नर ने लम्बा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को मिड ऑफ की तरफ मारा। सभी फील्डर 30 गज के अंदर लगे थे। वार्नर ने स्मिथ के सर के ऊपर से शॉट खेला लेकिन स्मिथ ने गेंद की तरफ उल्टा दौड़ते हुए छलांग लगा दी और गेंद को लपक लिया। स्मिथ का ये कैच आईपीएल के सबसे कठिन कैचों में से एक था। बता दें इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान के गेंदबाजों ने विशाल स्कोर बनाने नहीं दिया। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने आक्रामक अर्धशतक के बावजूद मध्यक्रम के बिखरने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद आठ विकेट पर 160 रन ही बना सके। मनीष पांडे ने 9 चौके की मदद से 36 गेंद में 61 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की शुरुआत बेहद अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 26 गेंद में 44 और रहाणे ने 34 गेंद में 39 रन बनाए। बाद में संजू सैमसन ने 32 गेंद में नाबाद 48 रन बनाकर टीम को एक आसान जीत दिलाई।