सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मजबूत मानी जानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली जीत से दिल्ली का आत्मविश्वस बढ़ा होगा। इस मैच से पहले शिखर धवन का फॉर्म में आना दिल्ली के लिए अच्छी खबर है।

केकेआर के खिलाफ शिखर ने नाबाद 97 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। धवन के अलावा ऋषभ पंत के बल्ले से भी रन निकले थे। दिल्ली का प्रदर्शऩ इस सीजन पिछले सीजनों की तुलना में अभी तक शानदार रहा है।

 प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स – ईशांत शर्मा, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ।

सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, सिद्दार्थ कौल, रिकी भुई, केन विलियमसन(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, संदीप शर्मा, दीपक हुड्डा, राशिद खान।

Live Blog

Highlights

    19:28 (IST)14 Apr 2019
    दिल्ली के खिलाफ जीती थी एसआऱएच

    फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली को आठ विकेट पर 129 रन पर रोकने के बाद 18.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    19:12 (IST)14 Apr 2019
    मिडल ऑर्डर में संघर्ष करती हैदराबाद

    हैदराबाद की टीम शुरूआती तीन मुकाबलों में डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा की लगातार तीन शतकीय साझेदारी से काफी मजबूत दिखी लेकिन बाकी के मैचों में इन दोनों के सस्ते में आउट होने के बाद उसका मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया।

    18:31 (IST)14 Apr 2019
    दिल्ली के गेंदबाजों से संभलना होगा

    कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हालात में कोलकाता को बड़े स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था।

    17:12 (IST)14 Apr 2019
    श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ को बनाने होंगे रन

    धवन और पंत के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ भी अच्छी फार्म में है। ये सभी बल्लेबाज हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए आतुर होंगे।

    16:36 (IST)14 Apr 2019
    शतक से चूक गए थे धवन

    धवन भले ही शतक से चूक गये लेकिन इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह इस शानदार लय का जारी रखना चाहेंगे।

    16:09 (IST)14 Apr 2019
    फॉर्म में बल्लेबाज

    दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने भी 31 गेंदों पर 46 रन बनाने के साथ तीसरे विकेट के लिये धवन के साथ 105 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

    15:24 (IST)14 Apr 2019
    धवन से बड़ी पारी की उम्मीद

    सलामी बल्लेबाज धवन इस प्रारूप में अपने पहले शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 63 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की लाजवाब पारी खेली जिससे दिल्ली ने कोलकाता को सात विकेट से हराया।

    15:00 (IST)14 Apr 2019
    दिल्ली की गेंदबाजी

    दिल्ली को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा, कगिसो रबादा और क्रिस मोरिस जबकि स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी।

    14:29 (IST)14 Apr 2019
    फॉर्म में दिल्ली के खिलाड़ी

    शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम तालिका में सात मैच में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गयी है और वे अब नीचे नहीं खिसकना चाहेंगे।