सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मजबूत मानी जानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली जीत से दिल्ली का आत्मविश्वस बढ़ा होगा। इस मैच से पहले शिखर धवन का फॉर्म में आना दिल्ली के लिए अच्छी खबर है।
केकेआर के खिलाफ शिखर ने नाबाद 97 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। धवन के अलावा ऋषभ पंत के बल्ले से भी रन निकले थे। दिल्ली का प्रदर्शऩ इस सीजन पिछले सीजनों की तुलना में अभी तक शानदार रहा है।
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स – ईशांत शर्मा, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ।
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, सिद्दार्थ कौल, रिकी भुई, केन विलियमसन(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, संदीप शर्मा, दीपक हुड्डा, राशिद खान।
Highlights
फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली को आठ विकेट पर 129 रन पर रोकने के बाद 18.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैदराबाद की टीम शुरूआती तीन मुकाबलों में डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा की लगातार तीन शतकीय साझेदारी से काफी मजबूत दिखी लेकिन बाकी के मैचों में इन दोनों के सस्ते में आउट होने के बाद उसका मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया।
कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हालात में कोलकाता को बड़े स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था।
धवन और पंत के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ भी अच्छी फार्म में है। ये सभी बल्लेबाज हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए आतुर होंगे।
धवन भले ही शतक से चूक गये लेकिन इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह इस शानदार लय का जारी रखना चाहेंगे।
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने भी 31 गेंदों पर 46 रन बनाने के साथ तीसरे विकेट के लिये धवन के साथ 105 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
सलामी बल्लेबाज धवन इस प्रारूप में अपने पहले शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 63 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की लाजवाब पारी खेली जिससे दिल्ली ने कोलकाता को सात विकेट से हराया।
दिल्ली को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा, कगिसो रबादा और क्रिस मोरिस जबकि स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी।
शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम तालिका में सात मैच में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गयी है और वे अब नीचे नहीं खिसकना चाहेंगे।