दिल्ली और चेन्नई के बीच बुधवार को हुए आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 80 रन दिया है। इस मैच में दिल्ली की टीम उम्दा बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 99 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गई। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना था। गेंदबाजी का यह फैसला सही साबित होता नजर नहीं आया और टीम के सामने चेन्नई 180 रनों का टारगेट रखा था।
इस मैच में सुरेश रैना ने 37 गेंद में 59 रन की पारी खेली। हालांकि वह जैसे आउट हुए वो दर्शनीय रहा। दरअसल, जे सुचित की गेंद पर शिखर धवन ने दर्शनीय कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी देखा जा रहा है।
15वें ओवर की चौथी गेंद पर सुचित ने सुरेश रैना को ऑफ स्टंप से बाहर जाती एक गेंद फेंकी। इस गेंद को सुरेश रैना बाहर निकलकर मारने गए लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी तरह से आई नहीं और गेंद हवा में रहा इस दौरान शिखर धवन ने पीछे मुड़कर दौड़ते हुए बेहतरीन कैच लपका और सुरेश रैना को पवेलियन लौटाया।
ऐसा रहा मैच का हाल:
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शेन वॉटसन(4) के रूप में दिल्ली को जल्दी सफलता भी मिली। लेकिन इसके बाद ड्यूपलेसिस और रैना की जोड़ी ने टीम के लिए 83 रन की साझेदारी की। रैना ने 37 गेंद में 59 रन बनाए तो वहीं धोनी ने भी 22 गेंद में 44 रन की धाकड़ पारी खेली और टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर के अलावा और कोई खिलाड़ी 20 रन का आकंड़ा पार नहीं कर सका और पूरी टीम 16.2 ओवर में 99 रन पर ही ढेर हो गई।जिसके बाद चेन्नई ने यह मैच 80 रन से अपने नाम कर लिया।