IPL 2019: आईपीएल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर जमकर अभ्यास कर रहीं हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आगामी सत्र में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले काफी समय से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े रहने के बाद धवन इस साल अपनी होम टीम दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए नजर आएंगे। अभ्यास के दौरान धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली। धवन के तस्वीर शेयर करते ही उनके फैंस के कमेंट आना शुरू हों गए।

धवन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ” बताओ हम क्या बात कर रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन दो और बताओ दादा मुझ से क्या कह रहे हैं?”धवन के इस सवाल का जवाब फैंस ने देना शुरू किया। इस बीच एक कमेंट भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने किया। युवी ने गब्बर का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा “दादा बोल रहे हैं जट्ट जी… अगर आप आईपीएल में गेंदबाजी करो, तो पूरी बाजू की टी-शर्ट पहनकर ही करना…” इतना ही नहीं युवी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिसियल अकाउंट ने लिखा “दादा का तो पता नहीं, मगर आपने उनसे जरुर पूछा होगा ‘होली कब है…”

धवन के इंस्टाग्राम अकाउंट का screenshot

 

इस पोस्ट पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। बता दें हालही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में धवन ने तूफानी शतक लगाया था। ऐसे में दिल्ली के फैंस की निगाहे उनपर होंगी। लम्बे समय तक हैदराबाद से खेलने के बाद धवन अपने घर दिल्ली वापस आए हैं। फैंस उन्हें दिल्ली के लिए खेलता देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।