आईपीएल के सीजन 12 के 40 वें मैच में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला। राजस्थान रॉयल्स औ दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने 78 रन की शानदार पारी खेली। पंत की इस पारी से दिल्ली को जहां जीत मिली वहीं दिल्ली की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। पंत ने अपनी इस पारी के दौरान 36 गेंद में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 78 रन बनाए।
दरअसल दिल्ली ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राजस्थान की तरफ से अंजिक्य रहाणे ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जमाया। राजस्थान की टीम ने दिल्ली के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा।
दिल्ली की पारी को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ मजबूत शुरुआत दिलाई । पहले पावर प्ले में टीम ने बिना विकेट गंवाए 59 रन बना लिए। लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम को 8वें ओवर में शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा और वह श्रेयस गोपाल की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 27 गेंद में 54 रन की पारी खेली।
पंत की ताबड़तोड़ पारी:
ऋषभ पंत ने 11वें ओवर से अपनी पारी की रफ्तार बढ़ानी शुरू की और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार कर दिया। पंत और शॉ ने मिलकर 15 ओवर तक 142 रन का स्कोर छू लिया था। इसके बाद ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए छक्के के साथ ऋषभ पंत ने दिल्ली की टीम को जीत दिलाई।
https://t.co/6BxWElcNvf
— VINEET SINGH (@amit9761592734) April 22, 2019
संजू सैमसन का डायमंड डक:
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज इस संजू सैमसन इस दौरान बिना गेंद खेले ही आउट हो गए। हुआ यूं कि राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान रबाडा दूसरा ओवर लेकर चले थे इस दौरान उनका सामना रहाणे कर रहे थे। रहाणे ने हल्के हाथ से एक रन लेना चाहा लेकिन सैमसन और रहाणे के बीच तालेमेल नहीं हो पाया और सैमसन रनआउट हो गए। रबाडा ने सीधा थ्रो मारा और गेंद जाकर स्टंप्स पर लगी।
