IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां संस्करण शुरू होने को है और सभी टीमें इस की तैयारियों में जुट गईं हैं। इस साल कई ऐसे युवा चेहरे हैं लीग में पदार्पण करेंगे वहां कुछ दिग्गजों का ये आखिरी सीजन होगा। इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। आईपीएल में जहां एक से एक रिकॉर्ड बने वहीं कुछ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने। इस सीजन के शुरू होने से पहले आइए नज़र डालते हैं विश्व की सबसे प्रतिष्ठित टी-20 लीग के शर्मनाक रिकॉर्ड पर।
आईपीएल में सबसे कम टीम स्कोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विस्फोटक बल्लेबाजों से लैश इस टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे खराब टीम की पटकथा लिखी है। 2017 के संस्करण में ग्रुप मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को मात्र 49 रनों पर ढेर कर दिया था। ये अब तक का आईपीएल का सबसे कम टीम टोटल है। मात्र 132 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया। बता दें इस पारी में आरसीबी दस से भी कम ओवर में ढेर हो गई थी।
एक मैच में सबसे ज्यादा एक्सट्रैस रन : ये शर्मनाक रिकॉर्ड हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के नाम है। चार्जर्स बे केकेआर के खिलाफ 2008 में एक मैच में सबसे ज्यादा 28 एक्सट्रा रन दिए थे।
एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन: ये अनचाहा रिकॉर्ड बासिल थम्पी के नाम है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ निर्धारित चार ओवरों में 70 रन दिए थे।
आईपीएल में सबसे ज्यादा डक: ये शर्मनाक रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम है। भज्जी 13 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम: जब मैच हारने की बात आती है, तो दिल्ली डेयरडेविल्स सबसे आगे है। दिल्ली ने पिछले 11 सीजन में 91 मैच हारे हैं।
बता दें आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च को बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियमत में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
