चेन्नई सुपर किंग्स 12वें सीजन का अपना अंतिम लीग मैच रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलने उतरी थी, जिसमें उसे 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं डुप्लेसी के 96 रनों और रैना की फिफ्टी के दम पर सीएसके ने पंजाब को 171 रनों का टारगेट दिया था।

इसके जवाब में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो केएल राहुल कमाल की लय में दिखे और महज 19 गेंदों पर उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया और 71 रनों की कमाल पारी खेली। हालांकि एक ही ओवर में दो विकेट झटककर हरभजन ने उम्मीद जरूर जताई लेकिन पूरन ने भी कमाल पारी खेली। इसके चलते पंजाब ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच को आप रविवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190331″ ]

KXIP vs CSK IPL Live Score यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

Live Blog

19:25 (IST)05 May 2019
पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच

171 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने केएल राहुल की आतिशी पारी के दम पर इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है।

19:09 (IST)05 May 2019
36 गेंदों में 35 रनों की जरूरत

इस मैच में जीत के लिए अभी पंजाब को 36 गेंदों में 34 रनों की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर पूरन किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।

18:59 (IST)05 May 2019
मयंक अग्रवाल भी आउट

118 के स्कोर पर पंजाब को तीसरा झटका लगा है और मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हरभजन को ये तीसरी सफलता मिली है।

18:50 (IST)05 May 2019
केएल राहुल आउट

108 के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा है। राहुल 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

18:42 (IST)05 May 2019
100 रन पूरे

9वें ओवर में ही पंजाब की टीम ने केएल राहुल की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।

18:29 (IST)05 May 2019
गेल का छक्का

7वां ओवर लेकर आए थे इमरान ताहिर और उनके इस ओवर में गेल ने एक चौका और दो  छक्का जड़ा। पंजाब का स्कोर अब 85 पर पहुंच गया है।

18:19 (IST)05 May 2019
5 ओवर के बाद पंजाब

171 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने 5 ओवर में 60 रन बना लिए हैं। केएल राहुल कमाल की लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

18:12 (IST)05 May 2019
केएल राहुल ने जड़ी चौकों की हैट्रिक

इस मैच का चौथा ओवर लेकर आए थे हरभजन सिंह और उनकी दो पहली गेंदों पर केएल राहुल ने कमाल की चौकों की हैट्रिक लगा दी है। 

18:08 (IST)05 May 2019
फॉर्म में राहुल

चहर की पहली गेंद पर चौका। तीसरी गेंद पर एक और चौका। केएल राहुल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

18:01 (IST)05 May 2019
राहुल ने जड़ा छक्का

केएल राहुल ने दीपक चहर के ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ टीम का खाता खोला। पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं आने के बाद अंतिम गेंद से 6 रन आए।

17:34 (IST)05 May 2019
रायडू आउट

166 के स्कोर पर चेन्नई को चौथा झटका लगा है और रायडू एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। 4 गेंद सीएसके के पास और है।

17:29 (IST)05 May 2019
डुप्लेसी आउट

163 के स्कोर सीएसके को तीसरा झटका लगा है और डुप्लेसी 96 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। 

17:19 (IST)05 May 2019
सुरेश रैना आउट

17वें ओवर में सीएसके की टीम ने 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि सुरेश रैना आउट हो गए हैं। चेन्नई को दूसरा झटका लगा है।

17:14 (IST)05 May 2019
100 रनों की हुई साझेदारी

डुप्लेसी और सुरेश रैना के बीच अब 100 रनों की साझेदारी हो गई है। डुप्लेसी अब आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 

17:07 (IST)05 May 2019
रैना की फिफ्टी पूरी

15वें ओवर में सुरेश रैना ने कमाल की फिफ्टी जड़ दी है। अब तेजी से रन बनाना चाहेगी सीएसके की टीम।

17:00 (IST)05 May 2019
100 के पार सीएसके

13वें ओवर में चेन्नई की टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना होगा कि आखिर 42 गेंदों में सीएसके कितना और स्कोर खड़ा करती है।

16:50 (IST)05 May 2019
डुप्लेसी ने जड़ा कमाल का चौका

अश्विन इस मैच का 11वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसी ने कमाल का चौका जड़ दिया है। सीएसके का स्कोर 85 पर पहुंच गया है।

16:39 (IST)05 May 2019
रैना का एक और छक्का

9वां ओवर लेकर आए थे हरप्रीत और रैना ने इस ओवर में कमाल का छक्का जड़ दिया है। चेन्नई का स्कोेर अब 67 पर पहुंच गया है। पंजाब को विकेट की होगी तलाश।

16:31 (IST)05 May 2019
सुरेश रैना ने जड़ा सिक्सर

7वां ओवर लेकर आए थे हरप्रीत और इस ओवर की तीसरी गेंद पर रैना ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। इस ओवर में सीएसके ने 50 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया है। 

16:25 (IST)05 May 2019
रैना मैदान में

वॉटसन के आउट होने के बाद अब मैदान में सुरेश रैना आ गए हैं। 5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी केवल 36 रन है।

16:19 (IST)05 May 2019
चेन्नई की संभली हुई शुरुआत

4 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके के सलामी बल्लेबाज वॉटसन और डुप्लेसी ने संभली हुई शुरुआत करते हुए 29 रन बना लिए हैं। पंजाब को विकेट की तलाश है।

16:08 (IST)05 May 2019
दो ओवर के बाद सीएसके

दो ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं। पंजाब को झटकना होगा विकेट।

16:02 (IST)05 May 2019
हरप्रीत कर रहे हैं पहला ओवर

इस मैच का पहला ओवर लेकर आए हैं हरप्रीत और इस ओवर से वॉटसन और डुप्लेसी ने कुल 7 रन बंटोरे। वॉटसन ने कमाल का चौका जड़ दिया है।

15:50 (IST)05 May 2019
वॉटसन के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

इस मैच की अगर बात करें तो चेन्नई के बल्लेबाजी में सभी की नजर शेन वॉटसन पर होगी। देखना होगा कि आखिर वॉटसन किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है।

15:43 (IST)05 May 2019
पंजाब के गेंदबाजों पर रहेगी नजर

कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर पंजाब के गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाज को किस तरह से गेंदबाजी करते हैं।

15:24 (IST)05 May 2019
रोमांचक होगा मुकाबला

चेन्नई की टीम अभी अंकतालिका में सबसे ऊपर है वहीं, पंजाब भी चाहेगी कि वो इस मुकाबले में जीत के साथ अपना सफर समाप्त करे। ऐसे में देखना होगा कि आखिर ये दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।