KKR Team 2019 Players List, Squad, Playing 11: आईपीएल में जीत प्रबल दावेदार माने जाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस साल फिर से चुनौती पेश करने को तैयार है। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक टीम को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। साल 2014 में कोलकाता की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा पिछले सालों मे चार बार में से तीन बार कोलकाता ने प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है। पिछले सीजन में कोलकाता को क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक पिछले सीजन में 498 रनों के साथ टीम केकआर की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे थे।
यहां जानें कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल:
1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 24 मार्च – कोलकाता (शाम 4:00 बजे)
2. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब – 27 मार्च – कोलकाता (रात 8:00 बजे)
3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल – 30 मार्च – दिल्ली (रात 8:00 बजे)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 05 अप्रैल – बेंगलुरु (रात 8:00 बजे)
5. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – 07 अप्रैल – जयपुर (शाम 4:00 बजे)
6. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – 09 अप्रैल – चेन्नई (रात 8:00 बजे)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल – 12 अप्रैल – कोलकाता (रात 8:00 बजे)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – 14 अप्रैल – कोलकाता (शाम 4:00 बजे)
9. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 19 अप्रैल – कोलकाता (रात 8:00 बजे)
10. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 21 अप्रैल – हैदराबाद (शाम 4:00 बजे)
11. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – 25 अप्रैल – कोलकाता (रात 8:00 बजे)
12. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस – 28 अप्रैल – कोलकाता (रात 8:00 बजे)
13. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब – 03 मई – मोहाली (रात 8:00 बजे)
14. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस – 05 मई – मुंबई (रात 8:00 बजे)
कोलकाता की टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्ण।