IPL 2019 DC vs RR: दिल्ली और राजस्थान के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को आईपीएल का एक अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली को 5 विकेट से जीत मिली और राजस्थान का सफर समाप्त हो गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, इशांत और अमित की गेंदबाजी ने राजस्थान के स्कोर को 116 पर रोक दिया । रियान पराग ने एक कमाल का अर्धशतक जरूर लगाया ।

इसके जवाब में जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो धवन और शॉ ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सोढी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर मैच में जान फूंकी। हालांकि एक छोर पर पंत टिके रहे और शानदार छक्का जड़कर और कमाल की नाबाद फिफ्टी जड़कर इस मैच को 5 विकेट से दिल्ली को जिता दिया। इस हार के साथ अब आरआर का सफर समाप्त हो गया है।

 

Live Blog

Highlights

    19:17 (IST)04 May 2019
    5 विकेट से जीता दिल्ली

    116 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने पंत के शानदार पारी की बदौलत इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। राजस्थान की उम्मीदों को लगा झटका। 

    19:08 (IST)04 May 2019
    पंत ने जड़ा कमाल का छक्का

    15वां ओवर लेकर आए थे एरॉन और इस ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। अभी जीत के लिए दिल्ली को 30 गेंद में 16 रनों की दरकार है।

    18:53 (IST)04 May 2019
    12 के बाद दिल्ली

    12 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए हैं। पंत और इनग्रम की जोड़ी अभी मैदान में है।

    18:36 (IST)04 May 2019
    अय्यर हुए आउट

    61 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका अय्यर के रूप में लगा है और अय्यर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

    18:25 (IST)04 May 2019
    अय्यर ने जड़ा छक्का

    6वां ओवर लेकर आए थे इश सोढी और इस ओवर की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर अय्यर ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। 

    18:15 (IST)04 May 2019
    पृथ्वी शॉ भी आउट

    शिखर धवन के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए हैं। 28 के स्कोर पर दिल्ली को ये दूसरा झटका लगा है।

    18:13 (IST)04 May 2019
    अच्छी लय में शिखर धवन

    तीन ओवर का खेल हो चुका है और शिखर धवन की आतिशी पारी के चलते दिल्ली ने अब 28 रन बना लिए हैं। धवन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    17:44 (IST)04 May 2019
    दिल्ली को जीत के लिए 116 की दरकार

    इस मैच में जीत के लिए राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 116 रनों का लक्ष्य दिया है। रियान पराग ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है।

    17:36 (IST)04 May 2019
    100 के पार राजस्थान

    19वें ओवर में राजस्थान की टीम ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है। देखना होगा कि आखिर बची 6 गेंद पर राजस्थान कितना और रन जोड़ती है।

    17:23 (IST)04 May 2019
    अच्छी लय में रियान

    17वां ओवर लेकर आए थे इशांत शर्मा और इस ओवर में रियान पराग ने कमाल के दो चौके जड़े और टीम का स्कोर अब 93 पर पहुंचा दिया है।

    17:11 (IST)04 May 2019
    15 ओवर के बाद राजस्थान

    15 ओवर के खेल के बाद राजस्थान की टीम ने 7 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि बची 30 गेंदों में आरआर के बल्लेबाज कितने और रन जोड़ते हैं।

    16:59 (IST)04 May 2019
    हैट्रिक से चूके अमित

    अमित मिश्रा हैट्रिक पर थे और ट्रेंट बोल्ट ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर अभी केवल 58 रन ही है।

    16:54 (IST)04 May 2019
    श्रेयस गोपाल आउट

    57 के स्कोर पर राजस्थान को 5वां झटका लगा है और श्रेयस गोपाल अपना विकेट गंवा बैठे हैं। 

    16:43 (IST)04 May 2019
    50 के पार राजस्थान

    9वें ओवर में राजस्थान की टीम ने 4 विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। रियान अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

    16:32 (IST)04 May 2019
    पहले पावरप्ले के बाद आरआर

    6 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने 4 विकेट खोकर केवल 30 रन बनाए हैं। इशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके हैं।

    16:23 (IST)04 May 2019
    सैमसन हुए रन आउट

    26 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा है। 5 रन बनाकर वो रन आउट हो गए हैं।

    16:19 (IST)04 May 2019
    लिविंगस्टोन बोल्ड

    20 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका लगा है। लिविंगस्टोन 14 रन बनाकर इशांत का शिकार हो गए हैं। 

    16:09 (IST)04 May 2019
    रहाणे आउट

    11 के स्कोर पर राजस्थान को पहला झटका कप्तान रहाणे के रूप में लगा है। इशांत शर्मा को ये पहली सफलता मिली है।

    16:03 (IST)04 May 2019
    पहले ओवर का हाल

    इस मैच का पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए हैं और लिविंगस्टोन और रहाणे की जोड़ी ने इस ओवर में कुल 4 रन बंटोरे। 

    15:44 (IST)04 May 2019
    इशांत शर्मा की वापसी

    पैर की चोट के चलते पिछले कुछ मुकाबले से बाहर हुए इशांत शर्मा की इस मैच के लिए वापसी हो गई है। देखना होगा कि पहले गेंदबाजी करने जा रही  दिल्ली की टीम के लिए इशांत कैसे गेंदबाजी करते हैं।

    15:23 (IST)04 May 2019
    रहाणे पर रहेगी नजर

    स्टीव स्मिथ अपने देश वापस लौट गए हैं। ऐसे में अब टीम की कमान एक बार एक फिर अजिंक्य रहाणे के हांथों में आ गई है। देखना होगा कि आखिर रहाणे किस तरह का प्रदर्शन आज करते हैं। राजस्थान के लिए बेहद अहम है मुकाबला।