IPL 2019 DC vs RR: दिल्ली और राजस्थान के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को आईपीएल का एक अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली को 5 विकेट से जीत मिली और राजस्थान का सफर समाप्त हो गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, इशांत और अमित की गेंदबाजी ने राजस्थान के स्कोर को 116 पर रोक दिया । रियान पराग ने एक कमाल का अर्धशतक जरूर लगाया ।
इसके जवाब में जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो धवन और शॉ ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सोढी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर मैच में जान फूंकी। हालांकि एक छोर पर पंत टिके रहे और शानदार छक्का जड़कर और कमाल की नाबाद फिफ्टी जड़कर इस मैच को 5 विकेट से दिल्ली को जिता दिया। इस हार के साथ अब आरआर का सफर समाप्त हो गया है।
116 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने पंत के शानदार पारी की बदौलत इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। राजस्थान की उम्मीदों को लगा झटका।
15वां ओवर लेकर आए थे एरॉन और इस ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। अभी जीत के लिए दिल्ली को 30 गेंद में 16 रनों की दरकार है।
12 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए हैं। पंत और इनग्रम की जोड़ी अभी मैदान में है।
61 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका अय्यर के रूप में लगा है और अय्यर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
6वां ओवर लेकर आए थे इश सोढी और इस ओवर की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर अय्यर ने कमाल का छक्का जड़ दिया है।
शिखर धवन के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए हैं। 28 के स्कोर पर दिल्ली को ये दूसरा झटका लगा है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और शिखर धवन की आतिशी पारी के चलते दिल्ली ने अब 28 रन बना लिए हैं। धवन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस मैच में जीत के लिए राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 116 रनों का लक्ष्य दिया है। रियान पराग ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है।
19वें ओवर में राजस्थान की टीम ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है। देखना होगा कि आखिर बची 6 गेंद पर राजस्थान कितना और रन जोड़ती है।
17वां ओवर लेकर आए थे इशांत शर्मा और इस ओवर में रियान पराग ने कमाल के दो चौके जड़े और टीम का स्कोर अब 93 पर पहुंचा दिया है।
15 ओवर के खेल के बाद राजस्थान की टीम ने 7 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि बची 30 गेंदों में आरआर के बल्लेबाज कितने और रन जोड़ते हैं।
अमित मिश्रा हैट्रिक पर थे और ट्रेंट बोल्ट ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर अभी केवल 58 रन ही है।
57 के स्कोर पर राजस्थान को 5वां झटका लगा है और श्रेयस गोपाल अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
9वें ओवर में राजस्थान की टीम ने 4 विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। रियान अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने 4 विकेट खोकर केवल 30 रन बनाए हैं। इशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके हैं।
26 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा है। 5 रन बनाकर वो रन आउट हो गए हैं।
20 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका लगा है। लिविंगस्टोन 14 रन बनाकर इशांत का शिकार हो गए हैं।
11 के स्कोर पर राजस्थान को पहला झटका कप्तान रहाणे के रूप में लगा है। इशांत शर्मा को ये पहली सफलता मिली है।
इस मैच का पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए हैं और लिविंगस्टोन और रहाणे की जोड़ी ने इस ओवर में कुल 4 रन बंटोरे।
पैर की चोट के चलते पिछले कुछ मुकाबले से बाहर हुए इशांत शर्मा की इस मैच के लिए वापसी हो गई है। देखना होगा कि पहले गेंदबाजी करने जा रही दिल्ली की टीम के लिए इशांत कैसे गेंदबाजी करते हैं।
स्टीव स्मिथ अपने देश वापस लौट गए हैं। ऐसे में अब टीम की कमान एक बार एक फिर अजिंक्य रहाणे के हांथों में आ गई है। देखना होगा कि आखिर रहाणे किस तरह का प्रदर्शन आज करते हैं। राजस्थान के लिए बेहद अहम है मुकाबला।