IPL 2019, DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आज इस सीजन लीग चरण का अपना अंतिम मुकाबला खेल रही है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे इस मैच में मेहमान टीम की कप्तानी करेंगे। स्टीव स्मिथ और जयदेव उनादकट के स्थान पर ईश सोढ़ी और कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए टीम में भी दो बदलाव किए हैं। कीमो पॉल एवं ईशांत शर्मा खेलेंगे जबकि जगदीशा सचित और क्रिस मोरिस बाहर बैठेंगे।

दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वहीं राजस्थान की उम्मीद आज जीत के साथ बनी रहेगी। वहीं दिल्ली सात साल में पहली बार प्लेआफ खेलेगी। चेन्नई के हाथों 80 रन से हारने के बाद दिल्ली को मनोबल बढाने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है। वहीं राजस्थान को ये मैच हर हाल में जीतना होगा।

प्लेइंग इलेवन –

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन,  ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, केमो पॉल, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट।

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, इश सोढ़ी, वरुण एरॉन, ओशाने थॉमस, कृष्णप्पा गौतम।

Live Blog

15:31 (IST)04 May 2019
टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

15:29 (IST)04 May 2019
ओशाने थॉमस को जिम्मेदारी उठानी होगी

जोफ्रे आर्चर के नहीं होने से राजस्थान की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नज़र आ रही है। ऐसे में ओशाने थॉमस को जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

15:20 (IST)04 May 2019
सैमसन पर निगाहें

संजू सैमसन को देना होगा अजिंक्य रहाणे का साथ। शतक लगाने के बाद सिर्फ एक बाद खेली है बड़ी पारी। ऐसे में संजू इस आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

14:41 (IST)04 May 2019
रहाणे ने जमाया था शतक

पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तब गोपाल ने धवन और पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बनाया था, लेकिन दिल्ली ने 36 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई है। वहीं राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया था। 

14:30 (IST)04 May 2019
बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचा चुके गोपाल

स्मिथ और रबाडा की चर्चा इस मैच से पहले काफी की जा रही है लेकिन एक और खिलाड़ी है जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी, वो है श्रेयस गोपाल। विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को अपनी फिरकी पर नचा चुके गोपाल के सामने इस बार शिखर धवन, ऋषभ पंत का विकेट लेना चुनौती होगा। इसमें हालांकि कोटला की धीमी पिच उनकी मदद कर सकती है। 

13:55 (IST)04 May 2019
दिल्ली को बड़ा झटका

दिल्ली को भी हालांकि झटका लगा है क्योंकि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं।

13:30 (IST)04 May 2019
स्मिथ की कमी खलेगी

इस मैच में राजस्थान के लिए बुरी खबर यह है कि उसे अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का साथ नहीं मिला था। स्मिथ विश्व कप टीम का हिस्सा बनने आस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं।

13:15 (IST)04 May 2019
रहाणे के कंधों पर जिम्मेदारी

स्टीव स्मिथ के कप्तान बनाने के बाद रहाणे लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन इस मैच में स्मिथ नहीं होंगे ऐसे में रहाणे को टीम की जिम्मेदारी और रन बनाने की जिम्मेदारी दोनों संभालनी होगी।

12:40 (IST)04 May 2019
टर्नर को मिल सकता है मौका

कप्तान स्टीव स्मिथ विश्व कप की तैयारी के लिये आस्ट्रेलिया लौट चुके हैं लिहाजा अजिंक्य रहाणे फिर कमान संभालेंगे । स्मिथ की जगह एश्टोन टर्नर अंतिम ग्यारह में हो सकते हैं ।

12:26 (IST)04 May 2019
यहां देख सकते हैं मैच

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच को आप शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

12:13 (IST)04 May 2019
प्लेऑफ में जगह बना सकती है राजस्थान

राजस्थान 13 मैचों में 11 अंक होने के बावजूद तकनीकी रूप से टूर्नामेंट में बना हुआ है। उसे दिल्ली को हराने के साथ बाकी मैचों में अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। दिल्ली को हराने से उसके 13 अंक हो जाएंगे।

12:03 (IST)04 May 2019
दिल्ली जीतना चाहेगी आज का मुकाबला

फिलहाल दिल्ली 13 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । मुंबई इंडियंस के 16 और चेन्नई के 18 अंक है । राजस्थान पर जीत से दिल्ली के पहले क्वालीफायर में खेलने की उम्मीद बढेगी जिससे उसे 12 मई को होने वाले फाइनल में खेलने के दो मौके मिलेंगे। 

10:53 (IST)04 May 2019
बोल्ट को मिल सकता है मौका

रबाडा आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेंगे। वह कमर में जकड़न के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे। रबाडा की जगह बोल्ट को मिल सकता है मौका

10:25 (IST)04 May 2019
खलेगी रबाडा की कमी

कैपिटल्स को अपने तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कमी खलेगी जिन्हें सीएसए ने विश्व कप से पहले एहतियात बरतते हुए उन्हें स्वदेश बुला लिया है।

09:56 (IST)04 May 2019
टॉप टू में रहना चाहेगी दिल्ली

प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल के अपने आखिरी मैच में राजस्थान रायल्स को बड़े अंतर से हराकर टॉप टू में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी ।