IPL 2019, DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आज इस सीजन लीग चरण का अपना अंतिम मुकाबला खेल रही है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे इस मैच में मेहमान टीम की कप्तानी करेंगे। स्टीव स्मिथ और जयदेव उनादकट के स्थान पर ईश सोढ़ी और कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए टीम में भी दो बदलाव किए हैं। कीमो पॉल एवं ईशांत शर्मा खेलेंगे जबकि जगदीशा सचित और क्रिस मोरिस बाहर बैठेंगे।
दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वहीं राजस्थान की उम्मीद आज जीत के साथ बनी रहेगी। वहीं दिल्ली सात साल में पहली बार प्लेआफ खेलेगी। चेन्नई के हाथों 80 रन से हारने के बाद दिल्ली को मनोबल बढाने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है। वहीं राजस्थान को ये मैच हर हाल में जीतना होगा।
प्लेइंग इलेवन –
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, केमो पॉल, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, इश सोढ़ी, वरुण एरॉन, ओशाने थॉमस, कृष्णप्पा गौतम।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जोफ्रे आर्चर के नहीं होने से राजस्थान की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नज़र आ रही है। ऐसे में ओशाने थॉमस को जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
संजू सैमसन को देना होगा अजिंक्य रहाणे का साथ। शतक लगाने के बाद सिर्फ एक बाद खेली है बड़ी पारी। ऐसे में संजू इस आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तब गोपाल ने धवन और पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बनाया था, लेकिन दिल्ली ने 36 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई है। वहीं राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया था।
स्मिथ और रबाडा की चर्चा इस मैच से पहले काफी की जा रही है लेकिन एक और खिलाड़ी है जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी, वो है श्रेयस गोपाल। विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को अपनी फिरकी पर नचा चुके गोपाल के सामने इस बार शिखर धवन, ऋषभ पंत का विकेट लेना चुनौती होगा। इसमें हालांकि कोटला की धीमी पिच उनकी मदद कर सकती है।
दिल्ली को भी हालांकि झटका लगा है क्योंकि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं।
इस मैच में राजस्थान के लिए बुरी खबर यह है कि उसे अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का साथ नहीं मिला था। स्मिथ विश्व कप टीम का हिस्सा बनने आस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं।
स्टीव स्मिथ के कप्तान बनाने के बाद रहाणे लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन इस मैच में स्मिथ नहीं होंगे ऐसे में रहाणे को टीम की जिम्मेदारी और रन बनाने की जिम्मेदारी दोनों संभालनी होगी।
कप्तान स्टीव स्मिथ विश्व कप की तैयारी के लिये आस्ट्रेलिया लौट चुके हैं लिहाजा अजिंक्य रहाणे फिर कमान संभालेंगे । स्मिथ की जगह एश्टोन टर्नर अंतिम ग्यारह में हो सकते हैं ।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच को आप शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
राजस्थान 13 मैचों में 11 अंक होने के बावजूद तकनीकी रूप से टूर्नामेंट में बना हुआ है। उसे दिल्ली को हराने के साथ बाकी मैचों में अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। दिल्ली को हराने से उसके 13 अंक हो जाएंगे।
फिलहाल दिल्ली 13 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । मुंबई इंडियंस के 16 और चेन्नई के 18 अंक है । राजस्थान पर जीत से दिल्ली के पहले क्वालीफायर में खेलने की उम्मीद बढेगी जिससे उसे 12 मई को होने वाले फाइनल में खेलने के दो मौके मिलेंगे।
रबाडा आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेंगे। वह कमर में जकड़न के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे। रबाडा की जगह बोल्ट को मिल सकता है मौका
कैपिटल्स को अपने तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कमी खलेगी जिन्हें सीएसए ने विश्व कप से पहले एहतियात बरतते हुए उन्हें स्वदेश बुला लिया है।
प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल के अपने आखिरी मैच में राजस्थान रायल्स को बड़े अंतर से हराकर टॉप टू में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी ।