IPL 2019 का आगाज 23 मार्च को हो गया। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया और इस सफर की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में उन्होंने 20 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने विराट कोहली, मोइन अली और एबी डिविलियर्स को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज किया। दरअसल, आईपीएल में हरभजन सिंह सबसे ज्यादा बार कॉट एंड बोल्ड के रूप में विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हरभजन सिंह ने अब तक 11 बार ऐसा किया है। उनके बाद ड्वेन ब्रावो ने यह कारनामा 10 बार किया है।
Bhajji roars loud at Chepauk! Harbhajan Singh picked 3 wickets in the first game of VIVO IPL 2019 to push RCB on the backfoot. #CSKvRCB #IPL2019 https://t.co/Aj9sJfMHYY
— Deepak Raj Verma (@DeVeDeTi) March 23, 2019
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को बुलाया। इस दौरान आरसीबी की बल्लेबाजी का किला ढह ता नजर आया।बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए विराट कोहली और पार्थिव पटेल के बीच महज 16 रन की साझेदारी हो पाई और विराट कोहली 6 रन बनाकर पवेलियन लौट तो पार्थिव पटेल ने 33 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 29 रन टीम के खाते में जोड़े। पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।डीविलयर्स ने 10 गेंदों में महज 9 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर (0), शिवम दुबे (2), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4), नवदीप सैनी (2), उमेश यादव (0) और युजवेंद्र चहल ( )4 रन ही टीम के खाते में जोड़ पाए और पूरी टीम 70 रनों पर सिमट गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने यह स्कोर 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और सीएसके ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया।