अप्रैल 7 से आईपीएल सीजन 11 की शुरुआत होने वाली है। पिछले दस सीजन्स में से दो सीजन जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मुकाबले के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों का हुनर बहुत ही अच्छे से पहचान लेते हैं। इसका खुलासा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी मुरली विजय ने किया है। टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर सुहैल चांडोक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुरली विजय ने यह बात कही। मुरली विजय ने कहा, “वे आपको अपने तरीके से खेलने की छूट देते हैं और मुझे लगता है कि यह एक लीडर से उम्मीद करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।”
मुरली विजय ने कहा, “हमारे लिए यह बहुत अच्छा है कि हम उनसे बातचीत करके कुछ सीखें और खेल के लिए खुद को तैयार करें। वे हमें अपने तरीके से खेलने का पूरा मौका देते हैं।” इसके साथ ही अपनी घरेलू टीम के लिए खेलने का मौका मिलने को लेकर मुरली विजय काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बन गया हूं। मेरे पास यह बताने को शब्द नहीं हैं कि चेन्नई के लिए फिर से खेलना मुझे कितना अच्छा लग रहा है।”
What is about #MSDhoni that gets the best out of men & inspires so many players to flourish under him @ChennaiIPL ? Monk, @mvj888 gives me his take exclusively on #TheSuperKingsShow! Catch the entire chat & more @StarSportsIndia 1 & 2 this week#WhistlePodu #IPL #VivoIPL #Dhoni pic.twitter.com/e0wCHK90yg
— Suhail Chandhok (@suhailchandhok) March 27, 2018
आपको बता दें कि साल 2009 से 2013 तक मुरली विजय चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े रहे थे। चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के दो टाइटल जीत चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर से यह खिताब अपने नाम करने की चाह रखती है। पिछले सीजन्स में चेन्नई सुपरकिंग्स का कामयाब सफर रहा था। इस साल टीम फिर से कामयाबी दोहराने की कोशिश करेगी। आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पहले मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। पहले ही मैच में आईपीएल विजेता रह चुकी टीमें अपना जलवा दिखा चुकी हैं। अब यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा कि दोनों टीमों से पहला मैच कौन जीतता है।