कोलकाता नाइटराइडर्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिये इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे का मानना है कि टीम को वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल की कमी खलेगी जो कि डोपिंग उल्लंघन के लिये लगे प्रतिबंध के कारण नहीं खेल पाएंगे। पिछले सत्र में रसेल तीन मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे थे। पांडे ने कहा, ‘रसेल ने कुछ मैचों में अहम भूमिका निभायी थी। वह लंबे समय से हमारे लिये मैच विजेता रहा है। उसकी अनुपस्थिति हमारे लिये थोड़ा चिंता का विषय है।’ रसेल पर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के ठिकाने संबंधी नियम का उल्लंघन के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा है हालांकि केकेआर ने उन्हें रिटेन किया है।
आईपीएल खिलाड़ी नीलामी 2017: बेन स्टोक्स-टाइमल मिल्स बने मिलियन डॉलर क्रिकेटर, अनजान घरेलू क्रिकेटरों पर बरसा धन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार (20 फरवरी) को आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने जब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने उन्हें 14 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा जबकि कई चर्चित नामों की अनदेखी के बीच कुछ अनजान घरेलू क्रिकेटरों पर भी फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम खर्च की। नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी धनराशि बटोरने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स रहे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा। कुल 350 खिलाड़ी नीलामी में शामिल थे जिनमें आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 91.15 करोड़ रुपए खर्च करके 66 खिलाड़ियों को खरीदा। स्वाभाविक था कि सबसे अधिक भारतीय खिलाड़ी खरीदे गये। भारत के 39 खिलाड़ियों ने आईपीएल अनुबंध हासिल किया जबकि 27 विदेशी खिलाड़ी भी विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े।
अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान अरमान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपए की बोली लगायी जबकि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी सनराइजर्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा। ये दोनों आईपीएल से जुड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों में से कुछ ने मोटी रकम बटोरी। तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए खर्च किए जो 10 लाख रुपए के उनके आधार मूल्य से 30 गुना अधिक है। हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्थानीय फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ने दो करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा।

