इंडियन प्रीमियर लीग के रविवार (8 मई) से यहां शुरू होने वाले मैचों के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। मैचों का आयोजन शहर के बाहरी हिस्से में स्थित डा. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में किया जाएगा।

डीसीपी (अपराध) टी रवि कुमार मूर्ति ने शनिवार (7 मई) को बताया कि वाहनों और लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए स्टेडियम के अंदर और आसपास 42 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के निरीक्षण के लिए स्टेडियम में दो कमांड और कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

विजाग छह मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें से पहला रविवार (8 मई) गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।