सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि रणनीति के सही कार्यान्वयन से उनकी टीम गुजरात लायंस के खिलाफ दबदबा बनाते हुए आईपीएल-9 के मुकाबले में 10 विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही। भुवनेश्वर के चार विकेट ने गुजरात लायंस को पस्त कर दिया, उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सकी।
इस तेज गेंदबाज ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है और हमारी योजना पहले गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को 150 रन के भीतर समेटने की थी ताकि हमारे बल्लेबाजों के लिये लक्ष्य हासिल करना आसान हो। ’’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘हमने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ऐसी ही योजना बनायी थी और यहां भी ऐसा ही किया। दोनों बार हमारी रणनीति कारगर रही और हमने मैच जीत लिये। ’’