रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैरेबियाई स्पिनर सैमुअल बद्री चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज का यह लेग स्पिनर तीन अप्रैल को विश्व टी20 फाइनल के दौरान चोटिल हो गया था और वह उसके बाद नहीं खेल पाये थे। उनके स्थान पर चाइनामैन गेंदबाज शम्सी को रखा गया है जो दक्षिण अफ्रीकी फ्रेंचाइजी टाइटन्स की तरफ से खेलते हैं। वह इससे पहले कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।