दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला का मानना है कि अब वह टी20 प्रारूप में अधिक सहज महसूस करते हैं और उनके जैसे पारंपरिक बल्लेबाज भी इस प्रारूप में कामयाब हो सकते हैं। अमला को हमेशा से टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता रहा है लेकिन वह सभी प्रारूपों में टीम के लिए काफी उपयोगी हैं। टी20 क्रिकेट में उनके हाल ही के प्रदर्शन से साबित हो गया है कि वह इस प्रारूप में पूरी तरह ढल चुके हैं। शॉन मार्श की जगह किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल हुए अमला ने कहा,‘पिछले कुछ अर्से में काफी टी20 क्रिकेट हुआ है जिससे काफी मदद मिली है। आप कुछ नए शॉट्स खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन बेसिक्स समान रहते हैं।’

उन्होंने कहा कि टी20 प्रारूप सिर्फ पावर हिटर्स के लिए नहीं है। उन्होंने कहा,‘हर किसी का तरीका अलग होता है लेकिन बेसिक्स समान रहते हैं। सभी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी दमखम हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो हालात के अनुरूप खेलते हैं। चाहे पावर हिटिंग करें या नहीं, आपको अच्छा प्रदर्शन करना ही है।’