आईपीएल के नौवे सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले में मॉडल-अभिनेत्री और युवराज सिंह की मंगेतर हेजल कीच भी मैदान पर युवी का उत्साह बढ़ाने पहुंचीं। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज युवराज सिंह जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान हेजल काफी खुश दिखीं। हालांकि युवराज आईपीएल-9 में अपना पहला अर्द्धशतक लगाने से चूक गए। इससे युवी की मंगतेर हेजल भी काफी उदास हो गईं। कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 22 रन से जीता।
आईपीएल के नौवे सत्र में पहले अर्धशतक की ओर बढ़ रहे युवराज सिंह छह रन से चूक गए। सनराइजर्स की पारी के 19वें ओवर में होल्डर ने दो अहम विकेट चटकाकर बड़ा स्कोर बनाने से रोका। पहले उन्होंने तीसरी गेंद पर युवराज को चकमा दिया जो फाइन लेग पर शॉट खेलने की तैयारी में थे लेकिन फुललैंग्थ गेंद पर बोल्ड हो गए। युवराज ने 30 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के के साथ 44 रन बनाये जो इस सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर है।
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी अपने बेटे के साथ मैदान में नजर आए।