लगातार दो हार से कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही टूर्नामेंट से ही बाहर रहने की कगार पर पहुंच गई हो लेकिन उसके सहायक कोच साइमन कैटिच ने शनिवार (21 मई) को कहा कि उनकी टीम आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना सकती है। कैटिच ने कहा,‘हमें पता है कि जीतने पर हम प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। यह फाइनल जैसा है। हम रविवार (22 मई) को सिर्फ जीतने के इरादे से उतरेंगे।’
उन्होंने कहा,‘अच्छा रन रेट होने से हमें मदद मिलेगी। हमने इस सत्र में कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। मुझे लगता है कि हम नतीजे की परवाह किये बिना खेलेंगे।’ उन्होंने कहा कि गुजरात लायंस से मिली हार से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती और सनराइजर्स के खिलाफ वे वापसी करेंगे। उन्होंने कहा,‘कानपुर मैच के नतीजे से हम सभी दुखी हैं। एक हार से हालांकि हमारी टीम खराब नहीं हो जाती। हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे और यही इस प्रारूप का स्वभाव है।’