पिछले सत्र में जल्द बाहर होने की याद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के मन में अब भी ताजा है और शनिवार (7 मई) को उन्होंने कहा कि उनकी टीम रविवार (8 मई) को यहां गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहती। केकेआर की टीम फिलहाल 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर हैं लेकिन गंभीर को याद है कि पिछली बार भी टीम इसी तरह की स्थिति में थी और शीर्ष पर चल रही थी लेकिन अंतिम दो मैचों के हार के साथ टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई।

गंभीर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम किसी चीज को हल्के में ले रहे हैं क्योंकि हमें पता है कि पिछले साल क्या हुआ था। पहले 12 मैचों के बाद सभी ने सोचा था कि हम आगे बढ़ गए हैं लेकिन अंत में हम क्वालीफाई नहीं कर पाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतिम दो मैचों में से एक भी नहीं जीत पाए और हम उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते। हम पेशेवर इकाई के रूप में खेलना चाहते हैं और एक चैम्पियन टीम के रूप में। हमें एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं और पहले प्ले ऑफ के लिए क्वॉलीफाई करना चाहते हैं और फिर इसके बाद देखेंगे कि हम कौन से स्थान पर रहते हैं। रविवार (8 मई) का मैच महत्वपूर्ण है।’’

गुजरात लायंस की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और गंभीर का मानना है कि रविवार (8 मई) के मैच में जीत से शीर्ष पर उनकी स्थिति मजबूत होगी।