मैच के दौरान आपने मिसफील्डिंग देखी होगी लेकिन एक ही बॉल पर चार बार अगर टीम ये गलती करे तो आप अपना माथा पकड़ लेंगे। ऐसा ही आईपीएल-2009 में एक मैच के दौरान भी हुआ था। आज हम आपके लिए ये वीडियो खोज कर लाए हैं, जिसे आप फनी मूमेंट तो मानेंगे ही साथ ही गेंदबाज ने लिए बेहद शर्मनाक भी।

चेन्नई सुपरकिंग्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच ये मैच खेला जा रहा था। चेन्नई के गेंदबाज शादाब जकाती ने ड्वेन स्मिथ को बॉल डाली। स्मिथ ने इसे एक रन के लिए खेला। गेंद को फील्डर ने डाइव लगाकर पकड़ने की कोशिश की मगर उसके हाथ से बॉल फिसल गई। इसके बाद फील्डर ने बॉल जकाती की ओर फेंकी मगर ये गेंदबाज उसे पकड़ नहीं पाया। बॉल जकाती के हाथों से फिसलती हुई दूसरी तरफ जा गिरी।

इसी बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच चुके स्मिथ ने दूसरे रन के लिए रोहित शर्मा को कॉल की। स्मिथ उनकी ओर भागे मगर रोहित ने बीच में ही मना कर दिया। इस दौरान जकाती के पास उन्हें रनआउट करने का पूरा मौका था। मगर स्टंप के बेहद नजदीक होने के बावजूद बॉल फिर से उनसे छिटक गई। इसके बाद भी स्मिथ आधी पिच तक भी नहीं पहुंचे थे। जकाती ने रनआउट के लिए थ्रो फेंकी मगर इस बार वो फिर से चूक गए। इस दौरान एक ही बॉल पर चार बार मिसफील्डिंग और दो बार आउट करने का चांस बना। मगर ड्वेन स्मिथ बेहद भाग्यशाली रहे। ये हालात देखकर विकेटकीपिंग कर रहे धोनी बेहद निराश नजर आए।

बता दें कि 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों को सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने के चलते बर्खास्त कर दिया गया था। इनके बदले राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस दो नई टीमें बनाई गईं। हालांकि इनका अनुबंध दो सालों का ही था इस वजह से आईपीएल-11 में चेन्नई और राजस्थान फिर से वापसी करने वाली हैं।