बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी में पहली बार अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है जिसमें आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी शामिल हैं जिन्होंने भारत में पिछले विश्व टी20 के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा अफगानिस्तान के बल्लेबाज असगर स्टेनिकजई, तेज गेंदबाज दौलत जादरान, आलराउंडर मोहम्मद नबी और गेंदबाज राशिद खान अरमान को भी नीलामी में शामिल किया गया है। नीलामी में शामिल एसोसिएट देशों के छठे क्रिकेट भारत में जन्में यूएई के चिराग सूरी हैं। शहजाद का आधार मूल्य 50 लाख रुपये है और वह अफगानिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक है। उन्होंने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जादरान का आधार मूल्य 30 लाख, राशिद खान का 50 लाख, स्टेनिकजई का 20 लाख और नबी का 30 लाख रुपए है।

आईपीएल 10: पहला मैच सनराइजर्स vs आरसीबी, फाइनल हैदराबाद में

मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में पांच अप्रैल को उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगा। नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। इस सत्र में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा।

क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर के मैच स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी। अन्य टीमों में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगा। दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरु में खेलेगा। इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजॉइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।