पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने मुख्य चयनकर्ता बनने की उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से की गई पेशकश पर फैसला करने के लिए और समय मांगा है। बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इंजमाम को अपने आवास पर आमंत्रित किया था और उनके साथ विस्तृत बैठक की।
अधिकारी ने कहा कि शहरयार ने इंजमाम को मुख्य चयनकर्ता के पद की पेशकश की है और फिलहाल अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच इस पूर्व कप्तान द्वारा उठाए कुछ बिंदुओं पर भी राजी हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि शहरयार इंजमाम को पर्याप्त अधिकार देने को राजी हो गए हैं और साथ ही उन्हें उपयुक्त वित्तीय पैकेज का भी आश्वासन दिया है क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी इंजमाम को लगभग 12000 डॉलर मासिक तनख्वाह दे रहा है।
अधिकारी ने बताया कि इंजमाम ने पीसीबी प्रमुख से कह दिया है कि अफगानिस्तान बोर्ड के साथ उनका अनुबंध इस साल दिसंबर तक है। उन्होंने कहा कि इंजमाम ने इसलिए भी समय मांगा है ताकि वे अफगानिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों से बात कर उनके साथ किसी समझौते पर पहुंच सकें क्योंकि वे कटुतापूर्ण हालात में पद नहीं छोड़ना चाहते।