भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिस वजह से पहले मैच में वह मैदान से बाहर चले गए। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी पारी के 13वें ओवर में मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम चले गए थे, कोहली के जाने के बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी की कमान संभालने का काम किया। दरअसल, फील्डिंग करते हुए विराट कोहली कूल्हे में गेंद लगी और वह तुरंत वहां से चले गए। हालांकि, मैच जीतने के बाद जब कोहली से चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”पहली पारी में रन भागने के दौरान ही उन्हें चोट लग गई थी, लेकिन उस दौरान उन्होंने इसे सीरियसली नहीं लिया। फील्डिंग करते समय जब गेंद बार फिर वहां लगी तो उन्होंने बाहर जाना ही बेहतर समझा। विराट ने कहा, ”मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव से बचने के लिए मैदान से बाहर जाना जरूरी था”। मैच के बाद कहली ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कोहली ने मैच की जीत का असली हीरो बताया। विराट कोहली ने कहा कि टीम की कोशिश 16 ओवर तक 220 रन बनाने की थी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया।

तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहली जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज में बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज में 5-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की कोशिश इस अच्छी शुरुआत को बेहतर अंत में बदलने की होगी। भारतीय टीम में लगभग एक साल बाद वापसी कर रहे सुरेश रैना बाकी के बचे हुए दो मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। वहीं मनीष पांडे की जगह टीम किसी नए खिलाड़ी को अगले मैच में जगह सकती है।
27 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलने वाले मनीष पांडे पहले मैच में संघर्ष करते नजर आए। अपनी पारी के दौरान पांडे महज एक चौका लगाने में कामयाब रहे, भारतीय टीम अगले मैच में अपनी टीम को और मजबूत करना चाहेगी। वहीं आखिरी वनडे में टीम से बाहर किए गए भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी-20 मैच में ही 5 विकेट लेकर एक बार फिर विराट कोहली का भरोसा जीतने में कामयाब रहे।