भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को नागपुर में खेला गया इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। दूसरे मैच में विराट कोहली 120 गेंद का सामना करते हुए 116 रन की शानदार पारी खेली। विराट कोहली की इस शतकीय पारी की बदौलत कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए।

सचिन और पोंटिंग को छोड़ा पीछे:
विराट कोहली की शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत को इस मैच में जीत भी मिली। अब अगर शतक मारकर मैच जीतने की बात करें तो विराट कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है जबकि रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।सचिन तेंदुलकर  ने 231 पारियों में 33 शतक जड़े हैं और भारत को जीत मिली है। वहीं विराट कोहली ने 133 पारियों में इतने ही शतक जड़कर  उनकी बराबरी कर ली है। वहीं रिकी पोंटिंग के नाम 254 पारियों में 25 शतक लगाए हैं और ऐसे में उनकी टीम को जीत मिली है। श्रीलंका के खिलाड़ी सनथ जयसूर्या  ने 228 पारियों में 24 बार शतक लगाया और श्रीलंका को जीत मिली और हाशिम अमला ने 105 पारियों में 24 बार शतक लगाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई है।, वहीं एबी डीविलियर्स ने 135 पारियों में 21 शतक जड़कर अपने टीम की जीत सुनिश्चित की है।

इतना ही नहीं विराट कोहली के नाम इस मैच  में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट कोहली ने भारत की 400वीं जीत वाले मैच में भी शतक जड़ा था।और नागपुर में भारत को 5 मार्च को 500वीं जीत मिली और इस मैच में भी विराट कोहली ने शतक जड़कर भारत को जीत दिला दी।

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच: विराट कोहली को  शतक लगाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच(भारतीय खिलाड़ी) जीतने के मामले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच में 62 बार , विराट कोहली ने 224 मैच में 32 बार , सौरव गांगुली ने 308 मैच में 31 बार ,  युवराज सिंह ने 301 मैच में 27 बार मैन ऑफद मैच जीता है।