भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर की है। नए साल के मौके पर पंत अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ किसी बर्फीली वादियों में घूमते दिखाई पड़ रहे हैं। पंत ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब तुम मेरे साथ होते हो मैं खुद को बेहतर मानने लगता हूं।’ पंत के अलावा गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी इस तस्वीर को अपने ऑफिश्यली इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर पर ईशा ने लिखा, ‘5 साल और आगे भी।’ ईशा एक इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। पंत और ईशा पिछले पांच सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। पंत ने बेहद कम समय में ही अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की की है, साथ ही अभी हाल ही में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीता था।

 

View this post on Instagram

 

I like me better when I’m with you

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on

पंत और ईशा नेगी की इस तस्वीर को कुछ फैंस ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, ‘ये इंडिया टीम के किस प्लान में है, सब खाली अब दिखाओ अपना प्यार एक साथ।’ वहीं एक ने लिखा, ‘हार्दिक के बाद पंत अब आपकी बारी है।’ जबकि एक ने लिखा, ‘ऋषभ की 16 साल की उम्र में ही गर्लफ्रेंड थी।’ बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने नए साल के मौके पर मॉडल नतासा स्टानोविक के साथ सगाई की है।

 

View this post on Instagram

 

5th year and counting…love you sky big bubbie

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_) on

पंत और पंड्या के अलावा टीम के कप्तान विराट कोहली भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। विराट और अनुष्का ने स्विट्जलैंड में ही नए साल का जश्न मनाया। दोनों दी अपने इस ट्रिप की यादगार और कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी।

साल 2020 में भारतीय टीम को अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के साथ खेलना है। 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच गई हैं।