Hanuma Vihari and Preethiraj Yeruva:  रविवार को भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने होमटाउन हनमकोंडा, वारंगल में अपनी गर्लफ्रेंड फैशन डिजाइनर प्रीति राज से शादी रचा ली। इस शादी के दौरान दोनों के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ कई और मेहमान भी मौजूद थे। इन मेहमानों में कुछ क्रिकेटर और कोच भी शामिल रहे। करीब 1500 मेहमानों के बीच हनुमा और प्रीति शादी के बंधन में बंधे। पिछले साल 23 अक्टूबर को दोनों ने हैदराबाद में सगाई की थी, इसके बाद करीब सात महीने बाद हनुमा- प्रीति ने शादी रचाई। बता दें कि गंभीर स्वभाव के दिखने वाले हनुमा विहारी ने घुटने पर बैठकर प्रीति को शादी के लिए प्रपोज किया था। हनुमा विहारी की शादी की तस्वीर आर श्रीधर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। बता दें कि पिछले साल भारत के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी अपनी बल्लेबाजी से दिग्गजों को प्रभावित करने में कामयाब रहे। 7 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी अपने छोटे से टेस्ट करियर में एक अर्धशतक जड़ चुके हैं।

पिछले कुछ महीनों के दौरान विहारी ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। लो-मिडल ऑर्डर में हनुमा को रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका दिया गया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथ से लपका। हनुमा विहारी आईपीएल के 12वें सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस दौरान उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। दिल्ली की ओर से खेलते हुए वह कोई बड़ी पारी खेलने में भी सफल नहीं हो सकें।

ओवल में अपने पहले टेस्ट मैच में ही विहारी ने शानदार 56 रनों की पारी खेली। विहारी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते रहे हैं। घरेलू टूर्नामेंट में वह लगातार गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। उनके फर्स्ट क्लास करियर को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका दिया गया।