Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच से पहले सभी के जहन में एक ही सवाल है कि क्या विराट कोहली इस मैच से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे? बता दें कि दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली पीठ दर्द की समस्या से जूझते नजर आए। पीठ दर्द के कारण वह चौथे दिन मैदान में फील्डिंग करने नहीं आए और बल्लेबाजी ऑर्डर में भी उन्होंने अपने आप को अजिंक्य रहाणे से पीछे किया। हालांकि, मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह तीसरे टेस्ट के लिए आने वाले दिनों में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। विराट कोहली ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ”ट्रेनिंग के लिए आ का दिन शानदार रहा, सारा ध्यान अगले मैच की ओर”। विराट के इस ट्वीट से साफ पता चलता है कि वह अगला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। वहीं इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पीठ की चोट से उबर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों देशों के बीच होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में और अधिक खतरनाक होंगे।
Great day at training today. Looking forward to the next game. pic.twitter.com/RSvnH4EZdm
— Virat Kohli (@imVkohli) August 16, 2018
कोहली दूसरे टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने हालांकि दूसरी पारी में असहज होने के बाद भी बल्लेबाजी की। बेलिस ने कहा कि वह कोहली की फिटनेस को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका यह मतलब हो सकता है कि वह ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी होगा। पहले भी ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जो चोट के साथ खेलते रहे हैं। वे (चोटिल खिलाड़ी) रन बनाते रहे हैं और विकेट लेते रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि क्या ऐसी स्थिति में वह ज्यादा ध्यान लगाकर खेलेंगे लेकिन मैंने उन्हें स्लिप में बिना किसी समस्या के कुछ कैच लेते हुए देखा है, मैं आश्वस्त हूं कि वह खेलेंगे। इससे उनके प्रति हमारे खेल के नजरिये में कोई बदलाव नहीं आएगा।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रेंट ब्रिज में परिस्थितियां लार्ड्स जैसी ही होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अभी वहां नहीं गया हूं लेकिन वहां स्विंग मिलता है। हम चाहेंगे कि वहां लॉर्ड्स जैसी ही परिस्थिति हो। यह अच्छा होगा।’’