श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। कुछ अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो कुछ घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फार्म हाउस की कुछ तस्वीरें शेयर की। वहीं जडेजा की पत्नी रिवाबा बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए खुध कमर तक के पानी में उतर गईं।
गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति
गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। रिवाबा जामनागर नॉर्थ से विधायक हैं। इस स्थिति में फंसे लोगों की मदद के लिए वह खुद पानी में उतर गईं। रिवाबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडयो शेयर किए हैं।
कमर तक गहरे पानी में उतरीं रिवाबा
इन वीडियो में वह कमर तक के गहरे पानी में खड़ी नजर आ रही हैं। उनके सामने ही तेज बहाव से पानी बह रह है। दो घरों के बीच सीढ़ियां लगाकर लोगों को सुरक्षित जगह पर लाया गया। रिवाबा ने वहीं पानी के बीच खड़े होकर काम को देखा। वह यह सुनिश्चित करना चाह रही थी कि लोग सुरक्षित रहें। इसके बाद शहर के डीसी से मुलाकात करने पहुंचीं।
रिवाबा ने किया ट्वीट
रिवाबा ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘भारी बारिश से हुई तबाही के मद्देनजर बचाव कार्य और फूड पैकेट वितरण के लिए कलेक्टर, कमिश्नर और रक्षा अधिकारियों से चर्चा की। जिसमें जहां भी जरूरत हो वहां हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वार्ड 02 स्थित पुनित सोसायटी में फंसे परिवारों को बचाने के कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। वहां पर वार्ड अध्यक्ष श्री प्रजनेशभाई भट्ट, नगरसेवक श्री जयराजसिंह जाडेजा एवं श्री जयेन्द्रसिंह झाला एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।’
17 अप्रैल 2016 को रिवाबा और जडेजा ने शादी की थी। 2017 में उनकी बेटी निधयाना का जन्म हुआ। रिवाबा 2019 में गुजरात के कृषि मंत्री आर सी फालदू और जामनगर से सांसद पूनम मदाम की मौजूदगी में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुईं। 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा से टिकट मिला था। उन्होंने जामनागर नॉर्थ से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।