भारत के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव ने अपनी फिटनेस को लेकर फैन्स को अपडेट दी है। केदार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर टीम में वापसी की बात की। आईपीएल के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह करीब दो महीने से क्रिकेट से दूर थे। हालांकि, अब वह मैदान में एक बार फिर वापसी करने को पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि भारतीय टीम शनिवार को दिल्ली से आयरलैंड-इंग्लैंड में होने वाले मैचों के लिए विदेशी दौरे पर निकली है। केदार जाधव की चोट ने उनसे वहां जाकर खेलने का मौका छीन लिया। केदार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ”इंजरी के बाद अब एक बार पिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हूं। आप लोग ही मेरी ताकत हैं, इस वजह से मैं लगातार मेहनत करने में सफल रहता हूं। अपनी फिटनेस को दोबारा पाने के लिए भरपूर प्रयास जारी है।

IPL 2018 - MI vs CSK
पहले मैच में बल्‍लेबाजी करते केदार जाधव। (Photo: IPL)

केदार की चोट को ग्रेड 2 की हैमस्ट्रिंग इंजरी मानते हुए इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा गया था। मुंबई मिरर के मुताबिक टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ ही मौजूद थे। केदार के इलाज भी जो भी खर्चा आया था उन सबका भुगतान बीसीसीआई ने किया था। केदार ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में एक फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।

केदार ने अपने प्रदर्शन के दम पर एक नई पहचान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह इस सीजन एक ही मैच खेल पाए, लेकिन इस मैच में भी उन्होंने अंतिम ओवर में चोटिल होने के बावजूद टीम को शानदार छक्का लगा जीत दिलाने का काम किया था।