भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम रविवार (22 दिसंबर) से बड़ौदा के कोतांबी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने होंगी। मेहमान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद भारत अपनी बेहतर फॉर्म को जारी रखते हुए वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत करना चाहेगा। वेस्टइंडीज ने सीरीज बराबर करने में सफलता हासिल की, लेकिन निर्णायक मैच में मेजबान टीम ने स्मृति मंधाना और ऋचा घोष अर्धशतक की बदौलत दबदबा बनाया और भारत ने टी20 में अब तक का अपना सर्वोच्च स्कोर 217 रन बनाया।

आइए जानते हैं भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स:

भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे मैच कब है?

भारत और वेस्टइंडीज की महिलाओं के बीच पहला वनडे मैच रविवार (22 दिसंबर) को खेला जाएगा।

भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे कहां खेला जाएगा?

भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहला वनडे मैच बड़ौदा के कोतांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहले वनडे का टॉस कब होगा?

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहले वनडे का टॉस भारतीय समायनुसार दोपहर 1 बजे होगा।

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहला वनडे कब से खेला जाएगा?

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहले वनडे का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहले वनडे का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

भारतीय महिला टीम

स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस। प्रतिका रावल, हरलीन देयोल।

वेस्टइंडीज महिला टीम

हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, आलिया अल्लेने, शबिका गजनबी, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, राशदा विलियम्स, मैंडी मंगरु। अश्मिनी मुनिसर, शमिलिया कॉनेल।