ICC Women’s World Cup 2025, India Women vs Pakistan Women Cricket Match LIVE Streaming: महिला वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में रविवार (5 अक्टूबर) को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। यह लगातार चौथा रविवार है जब क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इससे पहले पुरुष एशिया कप 2025 में 14, 21 और 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। भारतीय टीम तीनों मैच जीती। महिला वर्ल्ड कप में भी नतीजा कुछ ऐसा ही रहने का अनुमान है।
IND vs PAK Women’s World Cup 2025 LIVE Score: Watch Here
वनडे में भारत-पाकिस्तान की महिला टीमें 11 बार भिड़ी हैं। भारतीय हर मैच जीती है। दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तब भारत ने 107 रन से जीत दर्ज की थी। महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। वह खिताब जीतने के दावेदारों में से एक है। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम की अभियान की शुरुआत बांग्लादेश से हारकर निराशाजनक तरीके से हुई। कोलंबो में खेले गए उस मैच में टीम 129 रन पर आउट हो गई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच भी कोलंबो में होना है और इस पर बारिश का साया है।
आइए जानते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा?
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच रविवार (5 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का टॉस कब होगा?
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच कब से शुरू होगा?
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेल जाएगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी-अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में देख सकते हैं।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार और वेबसाइट पर देख सकते हैं।