IND W vs ENG W, India Women vs England Women 1st ODI : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार सीरीज जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में एकता बिष्ट (25 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 202 रनों का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड की टीम को 41 ओवर में 136 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड के लिए नेटाली शिवर ने सर्वाधिक 44 और कप्तान हीथर नाइट ने नाबाद 39 रन बनाए। बिष्ट के अलावा शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने दो-दो जबकि झूलन गोस्वामी ने एक विकेट चटकाए।
इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जेम्मिाह रोड्रिगेज (48) और स्मृति मंधाना (24) ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। भारत ने इसके बाद अगले 26 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। 95 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद मध्यक्रम में कप्तान मिताली राज (44), तानिया भाटिया (25) और झूलन गोस्वामी (30) ने कुछ अच्छी पारियां खेलकर टीम को 202 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोड्रिगेज ने 58 गेंदों पर आठ चौके, मिताली ने 74 गेंदों पर चार चौके, भाटिया ने 41 गेंदों पर दो चौके और झूलन ने 37 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा शिखा पांडे ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जार्जिया एल्विस, नेटाली शिवर और सोफी एकलेस्टोन ने दो-दो जबकि आन्या श्रब्सूले ने एक विकेट लिए।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिख पांडे, पूनम राउत।
इंग्लैंड: टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंक्ले, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टले, एमी जोन्स, हीथर नाइट, लारा मार्श, नैट शिवर।
दीप्ति शर्मा और शिख पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को इस मैच में वापसी कराई है। इंग्लैंड ने 38 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर हीथर नाइट (37) और जार्जिया एल्विस (1) रन बनाकर खेल रहीं हैं।
इंग्लैंड ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर हीथर नाइट (23) और नताली सिवर (24) रन बनाकर खेल रहीं हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 रन कि साझेदारी कर ली है।
भारत ने इंग्लैंड को दिया दूसरा झटका। सारा टेलर 10 रन बनाकर शिख पांडे की गेंद पर आउट हो गईं। इंग्लैंड ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सारा टेलर (7) और टैमी ब्युमोंट (6) रन बनाकर खेल रहीं हैं।
भारत ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका। एमी जोन्स मात्र 1 रन बनाकर शिख पांडे की गेंद पर आउट हो गईं। इंग्लैंड ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं।
भारत ने 49 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। क्रीज पर झूलन गोस्वामी (22) और पूनम राउत (0) रन बनाकर खेल रहीं हैं।
भारत ने 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। क्रीज पर झूलन गोस्वामी (17) और एकता बिष्ट (0) रन बनाकर खेल रहीं हैं।
69 रनों की शुरुआती साझेदारी के बाद भारतीय टीम को तीन झटके जल्द ही लग गए। अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रही जेमिमा रोड्रिग्ज 58 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गई।
स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। जार्जिया एल्विस ने मंधाना को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई
शुरुआत धीमी करने के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने अब रन गति को तेजी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। दोनों ही बल्लेबाज हर मौके को रन में तब्दील कर रही हैं।
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारत को धीमी शुरुआत दिलाने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज किसी प्रकार का जोखिम उठाने का काम नहीं कर रही हैं। पहले चार ओवर से आए 7 रन।
इंग्लैंड की टीम जब पिछली बार भारत आई थी तो मेजबान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी लेकिन मिताली ने कहा कि हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में मेहमान टीम का सामना करना टीम की गहराई दिखाएगा। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड की टीम मजबूत है, वे विश्व चैंपियन हैं और हमें कड़ी चुनौती देंगे। हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा।'
मिताली ने सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'अंक तालिका में तीसरे स्थान होने के कारण यह सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। अंक दांव पर लगे हैं और मैं निश्चित तौर पर चाहती हूं कि टीम सीधे प्रवेश करे (अगले विश्व कप में)। यह महत्वपूर्ण है कि इस श्रृंखला से जितना अधिक संभव हो उतने अंक जुटाए जाएं।'