ICC Women’s World Cup 2025, India Women vs Australia Women Cricket Match LIVE Streaming: महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। एलिसा हीली की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है। वह लीग स्टेज में अजेय रही। वह महिला वनडे वर्ल्ड कप में 15 मैच से अजेय है। दूसरी ओर परिस्थितियां माकूल होने के बावजूद मेजबान भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उसे ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने हराया। वह चौथे पायदान पर रही।

IND-W vs AUS-W World Cup 2nd Semi Final LIVE Score: Watch Here

भारत को सेमीफाइनल से पहले को बड़ा झटका तब लगा जब प्रतीका रावल, बांग्लादेश के खिलाफ एक डेड रबर लीग मैच में लगी चोट की वजह से बाहर हो गईं। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। उनकी जगह शैफाली वर्मा को टीम में लिया गया है। उम्मीद है कि वह स्मृति मंधाना के साथ अच्छी शुरुआत देंगी और रावल की कमी नहीं खलने देंगी। ऋचा घोष की वापसी से भारत को मजबूती मिल सकती है, जिन्होंने बुधवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन मंगलवार को कीपिंग और बैटिंग ड्रिल्स कीं।

Women’s World Cup 2025 Semifinals Reserve Day Rule: Read Here

आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल कब और कहां होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल मैच का टॉस कब होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देख पाएंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण देख पाएंगे।