भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। साल 2019 के जनवरी-फरवरी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां पर उसे 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम भी इस दौरे पर होगी। दौरे की शुरुआत पांच मैचों की वनडे सीरीज से की जाएगाी। भरतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में खेलेगी। दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। माउंट मौंगानुई में तीसरा मैच होगा, जबकि चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का अंतिम मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन में होगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम 6, 8 और 10 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं दोनों देशों के महिला टीमों के बीच 6 मैच खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब महिला टीम के सभी मैचों का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर किया जाएगा।

साल 2013-14 में हुए न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने भारत को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से शिकस्त दी थी। बता दें कि 1 अगस्त से भारत को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। वहीं इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जबकि जनवरी के आखिरी हफ्ते में टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह तीनों ही दौरे किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
ये रहा पूरा शेड्यूल : वनडे सीरीज- पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर, दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मौंगानुई, तीसरा वनडे: 28 जनवरी, माउंट मौंगानुई, चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन, पांचवा वनडे: 3 फरवरी, वेलिंग्टन टी-20 सीरीज – पहला टी-20: 6 फरवरी, वेलिंग्टन, दूसरा टी-20: 8 फरवरी, ऑकलैंड, तीसरा टी-20: 10 फरवरी, हैमिल्टन


