India vs West Indies A: भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन विंडीज की टीम 297 रनों के जवाब में 181 रनों पर ही सिमट गई। वहीं भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। हनुमा विहारी और रहाणे की जोड़ी अभी मैदान में है। 297 रनों के जवाब में गेंदबाजों ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। ईशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप तीनों ने 3-3 विकेट झटके, जिसके चलते विंडीज की पारी 181 के स्कोर पर ही सिमट गई।
इस मुकाबले के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पुजारा के शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। दूसरे दिन भारत ने इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। अभी भारत के पास 200 रनों की लीड है।
Highlights
दूसरे दिन लंच तक विंडीज की टीम ने 4 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं।वेस्टइंडीज की ओर कॉवेम हॉज 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।
77 के स्कोर पर विंडीज ने अपना चौथा विकेट गंवाया। जडेजा ने 6 के स्कोर पर मोहम्मद को शानदार अंदाज में रन आउट कर पवेलियन भेजा।
उमेश यादव ने डीएम ब्रावो का विकेट झटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। ब्रावो 11 रन बनाकर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए।
13 ओवर के बाद विंडीज की टीम ने दो विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। ब्रावो और हॉज की कोशिश इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने की होगी।
इशांत शर्मा ने Brandon King को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। विकेट के पीछे पंत ने उनका शानदार कैच पकड़ा। विंडीज ने 30 के स्कोर पर दो विकेट खो दिया है।
deleting_message
बारिश के बाद खेल शुरू किया जा चुका है। इशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इशांत ने Solozano को राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
कल भी चायकाल के बाद बारिश आई और थोड़ी देर के लिए खेल रुका रहा। जिसके बाद पंत विकेट पर आए और खुलकर शाट्स लगाए।
बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश जल्द खत्म होगी और फिर बल्लेबाज मैदान पर खेलने आएंगे।
हनुमा विहारी पुजारा का साथ देने आए। दोनों ने चायकाल तक स्कोर को चार विकेट पर 219 रनों तक पहुंचाया। विहारी के साथ साझेदारी के दौरान ही पुजारा ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसी बीच वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
रोहित का विकेट 185 के कुल योग पर गिरा। रोहित ने 115 गेंदों की संयमित पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। वह 68 रन बनाकर आउट हुए।
लंच तक भारत ने 53 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रहाणे का स्थान लेने आए रोहित ने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला।