India vs West Indies A: भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन विंडीज की टीम 297 रनों के जवाब में 181 रनों पर ही सिमट गई। वहीं भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। हनुमा विहारी और रहाणे की जोड़ी अभी मैदान में है।  297 रनों के जवाब में गेंदबाजों ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। ईशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप तीनों ने 3-3 विकेट झटके, जिसके चलते विंडीज की पारी 181 के स्कोर पर ही सिमट गई।

इस मुकाबले के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पुजारा के शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। दूसरे दिन भारत ने इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। अभी भारत के पास 200 रनों की लीड है।

Live Blog

22:33 (IST)18 Aug 2019





















लंच तक विंडीज का स्कोर-79/4

दूसरे दिन लंच तक विंडीज की टीम ने 4 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं।वेस्टइंडीज की ओर कॉवेम हॉज 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:32 (IST)18 Aug 2019





















विंडीज को चौथा झटका

77 के स्कोर पर विंडीज ने अपना चौथा विकेट गंवाया। जडेजा ने 6 के स्कोर पर मोहम्मद को शानदार अंदाज में रन आउट कर पवेलियन भेजा।

21:02 (IST)18 Aug 2019





















उमेश यादव ने झटका विकेट

उमेश यादव ने डीएम ब्रावो का विकेट झटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। ब्रावो 11 रन बनाकर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए।

20:41 (IST)18 Aug 2019





















13 ओवर के बाद 41/2

13 ओवर के बाद विंडीज की टीम ने दो विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। ब्रावो और हॉज की कोशिश इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने की होगी।

20:11 (IST)18 Aug 2019





















इशांत ने झटका एक और विकेट

इशांत शर्मा ने Brandon King को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। विकेट के पीछे पंत ने उनका शानदार कैच पकड़ा। विंडीज ने 30 के स्कोर पर दो विकेट खो दिया है।

20:02 (IST)18 Aug 2019





















deleting_message

19:56 (IST)18 Aug 2019





















भारत को पहली सफलता

बारिश के बाद खेल शुरू किया जा चुका है। इशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इशांत ने Solozano को राहुल के हाथों कैच आउट कराया।

19:44 (IST)18 Aug 2019





















कल भी हुई थी बारिश

कल भी चायकाल के बाद बारिश आई और थोड़ी देर के लिए खेल रुका रहा। जिसके बाद पंत विकेट पर आए और खुलकर शाट्स लगाए।

19:19 (IST)18 Aug 2019





















बारिश की वजह से देरी

बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश जल्द खत्म होगी और फिर बल्लेबाज मैदान पर खेलने आएंगे।

18:59 (IST)18 Aug 2019





















चोटिल होकर वापस लौटे पुजारा

हनुमा विहारी पुजारा का साथ देने आए। दोनों ने चायकाल तक स्कोर को चार विकेट पर 219 रनों तक पहुंचाया। विहारी के साथ साझेदारी के दौरान ही पुजारा ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसी बीच वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

18:29 (IST)18 Aug 2019





















रोहित ने बनाए 68 रन

रोहित का विकेट 185 के कुल योग पर गिरा। रोहित ने 115 गेंदों की संयमित पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। वह 68 रन बनाकर आउट हुए।

18:15 (IST)18 Aug 2019





















रोहित-पुजारा के बीच 132 रनों की साझेदारी

लंच तक भारत ने 53 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रहाणे का स्थान लेने आए रोहित ने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला।