World Cup 2019, India vs West Indies (Ind vs WI) : आईसीसी विश्व कप-2019 का 34वां मुकाबला दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला जाएगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है। उसके खाते में 9 अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है।

India vs West Indies : यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज का यह सातवां मैच है। उसे एक मैच में जीत और चार में हार मिली है। उसका एक मैच रद्द हुआ है। उसके खाते में तीन अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने सीन लेविस के स्थान पर सुनील अम्बरीश और एश्ले नर्स के स्थान पर फेबिएन एलेन को मौका दिया है।

India vs west indies live update: यहाँ देखें इस मैच से जुडी सभी लाइव अपडेट 

 

प्लेइंग इलेवन-

भारत – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर),  क्रिस गेल, सुनील अम्बरीश, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस।

Live Blog

14:09 (IST)27 Jun 2019
धोनी से तेज पारी की उम्मीद

अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत धीमी बल्लेबाजी की थी। वे 52 गेंद पर 28 रन ही बना पाए थे। इस मैच में उनकी कोशिश होगी कि उनके प्रशंसक निराश नहीं हों।

13:52 (IST)27 Jun 2019
भारतीय ओपनर्स का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के 5 मैच हो गए हैं। इसमें से एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। बाकी 4 में से 3 में उसने पहले बल्लेबाजी की। इसमें से 2 उसके ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों बार टीम इंडिया ने 300 से ज्यादा का स्कोर किया। 

13:32 (IST)27 Jun 2019
विंडीज की बल्लेबाजी

विंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और कप्तान जेसन होल्डर भी हैं जो बड़ी पारियां और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं। 

13:18 (IST)27 Jun 2019
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कार्लोस ब्रैथवेट हैं

वेस्ट इंडीज के पास निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कार्लोस ब्रैथवेट हैं। ब्रैथवेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विंडीज को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पांच रन दूर रहते गलती की और टीम को उसकी वजह से हार झेलनी पड़ी, इस तरह की गलती न सिर्फ ब्रैथवेट बल्कि पूरी टीम करने से बचेगी।

12:59 (IST)27 Jun 2019
विराट कोहली की पिछली छह पारियां

भारतीय कप्तान विराट कोहली की वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली छह पारियां कुछ इस प्रकार हैं - 111*, 140, 157*, 107, 16 & 33*

12:43 (IST)27 Jun 2019
विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं

रसेल ने अभी तक विश्व कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन फिर भी वह जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह किसी भी समय फॉर्म में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं। विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को बच कर रहना होगा। 

12:26 (IST)27 Jun 2019
विंडीज को झटका

भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले विंडीज को एक झटका लगा है। उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

12:08 (IST)27 Jun 2019
शमी का खेलना तय

भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। उन्होंने हालांकि मंगलवार को फीजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था लेकिन टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा। इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा।

11:50 (IST)27 Jun 2019
शमी की हैट्रिक

पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी। 

11:36 (IST)27 Jun 2019
अभी तक अजेय है

भारतीय टीम अभी तक अजेय है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। 

11:11 (IST)27 Jun 2019
आत्मविश्वास की कमी

भारत आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगा जो विश्व कप में आई थी नए तेवरों के साथ लेकिन कई हार के बाद अब आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहा है।

10:50 (IST)27 Jun 2019
20 हज़ार रन पूरे कर लेंगे कोहली

आज के मैच में 37 रन बनाते ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हज़ार रन पूरे कर लेंगे। ये रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम है।