World Cup 2019, India vs West Indies (Ind vs WI) : आईसीसी विश्व कप-2019 का 34वां मुकाबला दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला जाएगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है। उसके खाते में 9 अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है।
India vs West Indies : यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज का यह सातवां मैच है। उसे एक मैच में जीत और चार में हार मिली है। उसका एक मैच रद्द हुआ है। उसके खाते में तीन अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने सीन लेविस के स्थान पर सुनील अम्बरीश और एश्ले नर्स के स्थान पर फेबिएन एलेन को मौका दिया है।
India vs west indies live update: यहाँ देखें इस मैच से जुडी सभी लाइव अपडेट
प्लेइंग इलेवन-
भारत – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), क्रिस गेल, सुनील अम्बरीश, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस।
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत धीमी बल्लेबाजी की थी। वे 52 गेंद पर 28 रन ही बना पाए थे। इस मैच में उनकी कोशिश होगी कि उनके प्रशंसक निराश नहीं हों।
भारतीय टीम के 5 मैच हो गए हैं। इसमें से एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। बाकी 4 में से 3 में उसने पहले बल्लेबाजी की। इसमें से 2 उसके ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों बार टीम इंडिया ने 300 से ज्यादा का स्कोर किया।
विंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और कप्तान जेसन होल्डर भी हैं जो बड़ी पारियां और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं।
वेस्ट इंडीज के पास निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कार्लोस ब्रैथवेट हैं। ब्रैथवेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विंडीज को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पांच रन दूर रहते गलती की और टीम को उसकी वजह से हार झेलनी पड़ी, इस तरह की गलती न सिर्फ ब्रैथवेट बल्कि पूरी टीम करने से बचेगी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली की वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली छह पारियां कुछ इस प्रकार हैं - 111*, 140, 157*, 107, 16 & 33*
रसेल ने अभी तक विश्व कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन फिर भी वह जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह किसी भी समय फॉर्म में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं। विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को बच कर रहना होगा।
भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले विंडीज को एक झटका लगा है। उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। उन्होंने हालांकि मंगलवार को फीजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था लेकिन टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा। इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा।
पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी।
भारतीय टीम अभी तक अजेय है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।
भारत आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगा जो विश्व कप में आई थी नए तेवरों के साथ लेकिन कई हार के बाद अब आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहा है।
आज के मैच में 37 रन बनाते ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हज़ार रन पूरे कर लेंगे। ये रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम है।