India vs West Indies (Ind vs WI) 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो चुका है।पहले दिन विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। हनुमा विहारी और ऋषभ पंत क्रीज पर थे।
दूसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में भारत ने दो विकेट खोकर 72 रन बनाए थे। आउट होने वाले केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा रहे। राहुल ने 13 और पुजारा ने 6 रन बनाए। दूसरे सेशन यानी लंच से चायकाल तक भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया और 85 रन बनाए। इस सेशन में विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। मयंक अग्रवाल 55 रन बनाकर आउट हुए।
तीसरे सेशन में भारत ने सबसे ज्यादा 107 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए। आउट होने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे रहे। कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जबकि रहाणे 24 रन बनाकर आउट हुए। हनुमा 42 और ऋषभ 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर सबसे सफल रहे। उन्होंने 39 रन देकर 3 विकेट लिए। एक विकेट केमार रोच और इस मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले रहकीम कॉर्नवाल के हिस्से में 1-1 विकेट आए।
कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच को जीत के इतिहास रचने का मौका है। इससे पहले वेस्टइंडीज में जाकर किसी भी भारतीय कप्तान ने तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल नहीं की थी। कप्तान विराट कोहली यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन सकते हैं।
Highlights
मयंक अग्रवाल और विराट कोहली काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 49 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाया है।
13 रन बनाकर केएल राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। पुजारा को रहकीम कर्नवाल ने अपने डेब्यू मैच में पवेलियन भेजने का काम किया।
50 गेंदों में 22 रन बनाने वाले मयंक के पास बड़ी पारी खेलने का मौका है। मयंक ने अब तक तीन चौके लगाए हैं। भारत का स्कोर-44/1
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने संभली शुरुआत दिलाने का प्रयास किया। 32 के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया।
पहले छह ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बना लिए हैं। राहुल और मयंक दोनों ही अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं शैनॉन गैब्रियल और केमर रोच की कोशिश विकेट झटकने की होगी।
वेस्टइंडीज की कोशिश जल्द से जल्द भारत की सलामी जोड़ी को आउट करने की होगी। अभी तक मयंक और राहुल ने किसी तरह का गलत शॉट नहीं खेला है। भारत का स्कोर-12/0(3)
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शमह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, जेनमार हेमिल्टन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, केमार रोच, रहकीम कर्नवाल, शैनॉन गैब्रियल।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पिछले 6 टेस्ट मैच में 30 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.73 का रहा। हालांकि, पहले टेस्ट में वे सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए थे।
विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन पहले मैच में काबिले तारीफ रहा। ईशांत और बुमराह ने खास तौर पर बेहतरीन गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी भी प्रभावी दिखे और रविंद्र जडेजा हरफनमौला के रूप में काफी उपयोगी रहे।
ऋषभ पंत भले ही असफल रहे हों, लेकिन कप्तान विराट कोहली अभी उन्हें और मौके देकर परिपक्व करने में जुटे हैं। पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है।
पहले मैच में हनुमा विहारी ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं। ऐसे में इस टेस्ट में भी रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन की संभावना कम ही दिख रही है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने शानदारी गेंदबाजी की थी। अजिंक्य रहाणे में मध्यक्रम संभालकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीमो पॉल की वापसी हो गई है। वे टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वेस्टइंडीज ने बुधवार को जो 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, उसमें मिगुएल कमिंस की जगह उन्हें शामिल किया गया है।
भारतीय मध्यक्रम ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें अजिंक्य रहाणे ने एक अर्धशतक और एक शतक लगाया। हनुमा विहारी ने भी दूसरी पारी में 93 रन बनाये जिसके मायने हैं कि रोहित शर्मा को अंतिम एकादश में जगह पाने के लिये अभी और इंतजार करना होगा।