India vs West Indies (Ind vs WI) 1st Test: टीम इंडिया ने दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। गुरुवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 20 और रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश के कारण पहले दिन 68.5 ओवर का ही खेल हो पाया। इस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (81 रन) टीम इंडिया का सहारा बने। उनके अलावा लोकेश राहुल (44) और हनुमा विहारी (32) ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलीं।

वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 2 और शेनॉन गैब्रियल ने 2 विकेट लिए। रोस्टन चेज भी एक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 5 के स्कोर पर मयंकअग्रवाल का विकेट गंवा दिया। मयंक को केमार रोच ने शाई होप के हाथों कैच आउट कराया।

चार गेंद बाद चेतेश्वर पुजारा भी रोच का शिकार बने। शाई होप ने उनका कैच लपका। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 साल बाद 5 विकेट के भीतर 2 विकेट गंवाए। इससे पहले 2006 में किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में दोनों पारियों में 5 विकेट के अंदर ही टीम इंडिया के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे। तब राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे।

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उनको शेनॉन ग्रेबियल ने पवेलियन भेजकर भारत को बड़ा झटका दिया। कोहली 9 रन ही बना पाए।

1 अगस्त से शुरू हुई आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में दोनों टीमों का यह पहला मैच है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल से नहीं हारी है। उसे पिछली हार 2002 में जमैका में मिली थी। तब से दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए। इस दौरान भारतीय टीम 12 मैच में जीती। 9 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत ने पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। दोनों टीमों के बीच यह वेस्टइंडीज में यह 50वां टेस्ट है।

Live Blog

22:23 (IST)22 Aug 2019
गेंदबाजों को मिला फायदा

सुबह की बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ और पिच में नमी थी। ऐसे में ड्यूक गेंदों का सामना करना भारतीयों के लिये आसान नहीं रहा और रोच और गैब्रियल ने इसका पूरा फायदा उठाया।

21:50 (IST)22 Aug 2019
लंच तक बनाए 68 रन

लंच तक भारतीय टीम को तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे संभलकर खेलते हुए 68 के स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश दूसरे सत्र में भी इस बल्लेबाजों को जारी रखने की होगी। 

21:15 (IST)22 Aug 2019
रहाणे को बनाने होंगे रन

अजिंक्य रहाणे 42 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 के स्कोर पर आ गए हैं। रहाणे पिच पर जम गए हैं और यहां से वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

20:45 (IST)22 Aug 2019
51 गेंदों में 19 रनों की साझेदारी

केएल राहुल और रहाणे के बीच 51 गेंदों में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस साझेदारी को और बढ़ाने की जरूरत है।

20:24 (IST)22 Aug 2019
राहुल से उम्मीदें

31 गेंदों में 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। बतौर ओपनर राहुल के लिए यहां से एक दमदार पारी खेलने की सख्त जरूरत है।

20:07 (IST)22 Aug 2019
भारत को तीसरा झटका

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली को शेनॉन ग्रेबियल ने पवेलियन भेजकर भारत को बड़ा झटका दिया। कोहली टीम के लिए सिर्फ 9 रन ही बना सकें।

19:55 (IST)22 Aug 2019
पुजारा भी आउट

मयंक के आउट होने के तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा भी रोच की गेंद पर होप को अपना कैच थमा बैठे। भारत ने महज 7 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।

19:40 (IST)22 Aug 2019
भारत को पहला झटका

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 5 के स्कोर पर मयंकअग्रवाल का विकेट गंवा दिया। मयंक अग्रवाल को केमार रोच ने 5 रनों पर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया।

19:23 (IST)22 Aug 2019
विंडीज की टीम

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, डॉरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर, शरमाह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, जॉन कैंपल, मिगुल कमिंस, शेनॉन ग्रेबियल और केमार रोच।

19:08 (IST)22 Aug 2019
भारत की पहले बल्लेबाजी

जेसन होल्डर ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। रोहित को टीम में जगह नहीं मिली है।

18:39 (IST)22 Aug 2019
मयंक-राहुल करेंगे ओपनिंग

मैच के एक दिन पहले विराट कोहली ने कहा, 'ओपनिंग कॉम्बिनेशन में हमने केवल 2 ओपनर्स को चुना है तो उनसे 4 पारियां खिलाने का इरादा है। मयंक ने काफी अच्छा खेला है और केएल राहुल ने पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।'

18:24 (IST)22 Aug 2019
120 अंक हासिल कर सकती है भारत

टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी पहली सीरीज में भारतीय टीम दो मैचों से कुल 120 अंक हासिल कर सकती है। कोहली ने कहा, 'टेस्ट चैंपियनशिप कई चीजों को सही तरह से रखता है। जब आपको जीत से अंक मिलते हैं और आप किसी चीज को हासिल करने के लिए बढ़ते हैं तो सब चीजें काफी महत्वपूर्ण बन जाती हैं।'

18:14 (IST)22 Aug 2019
मैच से पहले बोले कोहली

मैच से पहले कोहली ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में आपको लगातार अपनी गलतियों में सुधार करते रहने की जरूरत होती है। आपको हार से जल्दी सीखना होता है। और टेस्ट चैंपियनशिप खेल में यही लेकर आया है। जो टीम अपनी गलतियों से जल्दी सीखेगी वही आखिर में टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर रहेगी।'

18:01 (IST)22 Aug 2019
सात महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहा भारत

भारतीय टीम सात महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेल रही है। भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। भारत ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई थी।