India vs Sri Lanka: शनिवार को भारत और श्रीलंका की टीमें वर्ल्ड कप लीग चरण का अपना आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। श्रीलंका के कप्तान दीमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत को प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के लिए श्रीलंका द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को पीछा करना था। श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 113 रन टीम के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने बनाया।

इसके जवाब में जब टीम इंडिया मैदान में उतरी तो केएल राहुल और रोहित शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आए। दोनों ने कमाल की शुरुआत की। रोहित और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई और पहले रोहित शर्मा ने अपने शतकों की हैट्रिक पूरी की तो इसके बाद इस विश्वकप का अपना पहला शतक केएल राहुल ने पूरा किया। दोनों की इस तूफानी पारी के चलते भारत ने ये मैच 44वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया