श्रीलंका और भारत के बीच आज यानी 6 मार्च को निदाहास ट्रॉफी 2018 की ट्राई नेशन सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसा शॉट मारा कि श्रीलंका टीम का गेंदबाज बुरी तरह से घायल हो गया। श्रीलंकाई गेंदबाज नेट प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ को बॉल डाल रहा था कि तभी ऋषभ ने वह गेंद सीधा गेंदबाज की तरफ मार दिया। बॉल गेंदबाज के होंठ पर जाकर लगी, जिससे उसके मुंह से खून बहने लगा और भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस बंद करनी पड़ी।
इस हादसे के तुरंत बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसकी सूचना अपने श्रीलंकाई समकक्षों को दी। इस खबर को सुनते ही श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी गेंदबाज के पास पहुंचे और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। एबीपी के अनुसार, नेट पर प्रैक्टिस कर रहे गेंदबाज को अस्पताल ले जाने के बाद भारतीय टीम ने फिर से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी। बता दें कि ऋषभ पंत भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करीब आठ महीने के बाद फिर से टीम में वापसी की है। भारतीय टीम के लिए ऋषभ दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इनके अलावा वे आईपीएल भी खेल चुके हैं।
ऋषभ का पिछले मैचों में प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन इस ट्राई नेशन सीरीज में फिलहाल मैच खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ियों में उनकी जगह निश्चित नहीं है। उन्हें 15 सदस्यों के स्क्वॉड में शामिल तो किया गया है, लेकिन वे मैच खेलते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। आपको बता दें कि कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में निदाहास ट्रॉफी के सभी मैच खेले जाएंगे। यह ट्राई नेशन सीरीज भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जानी है। श्रीलंका के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर निदाहास ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। बीस साल पहले शुरू हुई इस ट्रॉफी को भारतीय टीम ने जीता था। उस समय श्रीलंका के 50वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया गया था।