Ind vs Pak, India vs Pakistan World Cup 2019 Match Date, Timings, Squad, Players List, Weather Forecast, Venue: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। 20 साल बाद दोनों टीमें इस मैदान पर होंगी। इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक दिलचस्प ट्रेंड निकलकर सामने आता है। दरअसल, भारत ने इस साल 17 मुकाबले खेले हैं और पाकिस्तान ने 18 मुकाबलों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। ट्रेंड ये कहता है कि कप्तान विराट कोहली ने 10 मैचों में 40 से ज्यादा रन बनाए तो भारत को 9 मैच में जीत हासिल हुए हैं। पाकिस्तान के साथ बैड लक यह जुड़ा है किउसके नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद आमिर के 5 विकेट लेने पर भी टीम मैच हार जाती है। पाकिस्तान के टॉप स्कोरर बल्लेबाज इमाम उल हक के रन बनाने पर भी टीम 63% मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 131 हुए हैं जिसमें से भारत ने 54 मुकाबले अपने नाम किए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 43 प्रतिशत रहा है। वहीं विश्व में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबलों में से एक भी मुकाबले में पाकिस्तान को जीत नहीं मिली है। इसके अलावाविश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह बार में से पांच बार टॉस भारत ने जीता है और पांचों बार पहले बल्लेबाजी की है।
पाकिस्तान ने इस विश्व कप में चार मुकाबले अबतक खेले हैं। पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली है । जबकि दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने सात विकेट से हराया और ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन से, पाकिस्तान को एकमात्र जीत इंग्लैंड के खिलाफ हासिल हुई जब पाक ने इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में सट्टा बाजार में बुकी की फेवरेट टीम इंडिया है। भारत का प्रदर्शन इस विश्व कप में शानदार रहा है भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।