टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान का सामना होना है। दोनों ही मुल्कों के लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं ऐसे में आईसीसी इवेंट में फैंस इनकी भिड़ंत देखने के लिए बहुत बेताब रहते हैं। 8 महीने में यह दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। हालांकि इस बार फॉर्मेट वनडे नहीं टी20 होगा। इस मुकाबले में पांच खिलाड़ियों पर खास नजर रहने वाली है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

विराट कोहली– भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में हर किसी की नजर विराट कोहली पर टिकी रहती है। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भी यह कह चुके हैं कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है विराट कोहली को रोकना। कोहली के आंकड़े इसकी बड़ी वजह है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 81.33 के औसत से 488 रन बनाए हैं। कोहली किसी भी समय मैच का रुख बदलने की हिम्मत रखते हैं।

शिवम दुबे- भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे पाकिस्तान के लिए एक रहस्य हैं। किसी भी खिलाड़ी ने उनका सामना नहीं किया है। ऐसे में वह भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए साबित किया कि वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर के खिलाफ उनकी असल परीक्षा होगी।

शाहीन अफरीदी –शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ दो मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट लिए हैं। उन्होंने 21.67 के औसत से रन दिए हैं। इस दौरान उनका इकनोमी रेट 8.13 का रहा। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में अपना कहर बरपा चुके हैं। भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है।

जसप्रीत बुमराह- पाकिस्तान के पास अगर शाहीन शाह अफरीदी हैं तो भारत के पास जसप्रीत बुमराह है। बुमराह की खतरनाक और सटीक यॉर्कर पाकिस्तानियों के लिए परेशानी खड़ी सकती हैं। उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। हालांकि बुमराह शानदार फॉर्म में है और वह पाकिस्तान के लिए चुनौती होंगे।

मोहम्मद आमिर- इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेने वाले मोहम्मद आमिर पर सभी की नजरें होगीं। आमिर हमेशा से ही अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराकर पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी का अहम रोल रहा था। संन्यास से वापसी के बाद यह उनकी सबसे बड़ी परीक्षा होगी।