World Cup 2019: न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप से पहले शनिवार को अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें भारत को 6 विकेट से मैच गंवाना पड़ा है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया 179 के स्कोर पर सिमट गई लेकिन जडेजा ने कमाल का अर्धशतक जड़ा ।
इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और बुमराह ने विकेट झटका लेकिन दो विकेट गिरने के बाद रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने लाजवाब अर्धशतक जड़ा जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। भारत का दूसरा वार्म अप मैच 28 मई को बांग्लादेश के साथ होना है।
World Cup 2019, India vs New Zealand Live Cricket Score Streaming Online
वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के बीच खेला गया जिसमें 180 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने विलियमसन और टेलर के शानदार अर्धशतक के चलते इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है।
180 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 22वें ओवर में 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। जीत के करीब पहुंच गई है न्यूजीलैंड की टीम।
मैच का 17वां ओवर लेकर आए थे युजी चहल और इस ओवर में कुल 3 रन आए हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर अब 75 पर पहुंच गया है।
180 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका बुमराह ने दे दिया है। 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 8 रन है।
177 के स्कोर पर भारत को 9वां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा है। वो अर्धशतक जड़कर शानदार लय में दिख रहे थे।
34 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। जडेजा अच्छी लय में दिख रहे हैं।
25 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं। जडेजा और भुवनेश्वर कुमार खेल रहे हैं।
77 के स्कोर पर टीम इंडिया को 5वां झटका लगा है और हार्दिक पंड्या 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
15 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है और 4 विकेट खोकर उन्होंने 53 रन बना लिए हैं। धोनी और हार्दिक पंड्या की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
भारत को चौथा झटका लगा। अच्छी ले में दिख रहे कप्तान कोहली मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, टीम को लोकेश राहुल के रूप में लगा तीसरा झटका लगा। राहुल बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए।
ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन को भी पवेलियन भेजने का काम किया। बोल्ट की स्विंग लेती हुई गेंद से धवन चकमा खा बैठे और टाम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।
ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ही ओवर में रोहित को एलबीडब्ल्यू कर न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। रोहित शर्मा अंदर आती हुई गेंद पर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अभ्यास मैच में कंधे की चोट की वजह से विजय शंकर हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा केदार जाधव भी मैदान पर दिखाई नहीं देंगे।
रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। शिखर धवन आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे और वह इस फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर और केदार जाधव इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।