भारत पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगा। यह सीरीज नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत होगी। पिछले महीने रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद शुभमन गिल इंग्लैंड में लगभग नए रूप वाली भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। भारतीय टेस्ट टीम में अनुभवी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन भी नहीं होंगे। मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं हैं। वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। जसप्रीत बुमराह भी सभी 5 टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज गौतम गंभीर के लिए भी एक कठिन परीक्षा होगी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद वह दबाव महसूस कर रहे होंगे। इंग्लैंड रवाना होने से पहले गौतम गंभीर और शुभमन गिल दोनों ने गुरुवार 5 जून को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा। दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो गया है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम में करुण नायर की 7 साल बाद वापसी हुई है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह नए चेहरे हैं। इंग्लैंड की टीम का ऐलान भी जल्द होने की संभावना है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप,जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Live Updates
20:58 (IST) 5 Jun 2025
Gill And Gambhir PC LIVE: बेंगलुरु भगदड़ को लेकर बोले गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा, मैं किसी को जिम्मेदार ठहराने वाला कोई नहीं हूं। महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं कभी भी रोड शो में विश्वास नहीं करता। जीत और जश्न महत्वपूर्ण हैं लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है किसी की जान। अगर हम उस तरह की भीड़ को संभालने के लिए तैयार नहीं हैं तो फिर इन रोड शो को न करना ही बेहतर होगा। हम इस देश के जिम्मेदार नागरिक हैं और हमें अपने सभी कामों में यह दिखाना चाहिए।

20:56 (IST) 5 Jun 2025
Gill And Gambhir PC LIVE: मैं किसी को दोष देने नहीं आया

गौतम गंभीर ने बेंगलुरु भगदड़ पर कहा, मैं यहां किसी को दोष देने नहीं आया हूं। मैं रोड शो में विश्वास नहीं करता। अगर हम तैयार नहीं हैं, तो हमें रोड शो नहीं करना चाहिए। भगदड़ में अपने प्रियजन को खोने वालों के लिए मैं बहुत दुखी हूं।

20:55 (IST) 5 Jun 2025
Gill And Gambhir PC LIVE: नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा?

गौतम गंभीर और शुभमन गिल दोनों ने यह नहीं बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी लाइनअप क्या हो सकती है। यह सवाल बना हुआ है कि क्या शुभमन नंबर 4 पर विराट कोहली की जगह लेंगे या फिर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे।

19:44 (IST) 5 Jun 2025
Gill And Gambhir PC LIVE: 20 विकेट लेने पर ही जीत हासिल होगी

इंग्लैंड में प्लेइंग इलेवन के सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा, यह वहां की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। देखिए हम मैच तभी जीतते हैं, जब 20 विकेट लेते हैं। अन्यथा 1000 रन बनाने के बाद भी जीत की कोई गारंटी नहीं है।

19:43 (IST) 5 Jun 2025
Gill And Gambhir PC LIVE: बुमराह की जगह लेना हमेशा कठिन

गौतम गंभीर ने कहा, जसप्रीत बुमराह की जगह लेना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हमारे पास टीम में पर्याप्त गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि श्रृंखला किस दिशा में जाएगी।

19:41 (IST) 5 Jun 2025
Gill And Gambhir PC LIVE: टीम इंडिया खास करने के लिए तैयार

गौतम गंभीर: आप हमेशा अच्छी स्थिति में होते हैं, यह देश के लिए कुछ खास करने का मौका होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्लीन स्लेट पर हैं या नहीं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे पास एक प्रतिभाशाली टीम है जो मैदान पर उतरकर खुद को अभिव्यक्त करने और कुछ खास करने के लिए तैयार है।

19:38 (IST) 5 Jun 2025
Shubman Gill And Gautam Gambhir PC LIVE: क्या बोले गिल

शुभमन गिल ने बताया, आप जैसे-जैसे खेलते हैं, तो आपको पर्सनल स्टाइल और निखरता है। मेरे साथ भी यही है। प्लेयर्स के साथ बॉन्ड बनाना बहुत जरूरी होता है। प्लेयर्स यदि टीम के अंदर अपना स्थान सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तभी वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं।

19:34 (IST) 5 Jun 2025
Gill-Gambhir LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

गौतम गंभीर और शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है।

19:30 (IST) 5 Jun 2025
Gill-Gambhir LIVE: गिल और टीम इंडिया पर होगा दबाव

गौतम गंभीर और नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल दोनों ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के संन्यास के बाद गिल और टीम इंडिया पर पहले मैच से ही शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।

18:44 (IST) 5 Jun 2025
India vs England Test LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस कब शुरू होगी?

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगी और JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव होगी।

17:46 (IST) 5 Jun 2025
India vs England Test LIVE: क्या साई सुदर्शन डेब्यू करेंगे

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह नए चेहरा हैं। देखने वाली बात यह होगी कि क्या साई सुदर्शन डेब्यू करेंगे। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के मद्देनजर अर्शदीप का डेब्यू तय है।

17:00 (IST) 5 Jun 2025
India vs England Test LIVE: शुभमन गिल किस नंबर पर खेलेंगे

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन चर्चा का विषय है। माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलते दिख सकते हैं।

15:51 (IST) 5 Jun 2025

राहुल नहीं यह खिलाड़ी होना चाहिए यशस्वी जायसवाल का पार्टनर, रिकी पोटिंग ने शुभमन गिल का भी नंबर बदला

रिकी पोंटिंग का सुझाव है कि भारत के इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को नंबर 4 पर खेलना चाहिए। यशस्वी जायसवाल के साथ साई सुदर्शन को ओपनिंग करनी चाहिए। ...पूरी जानकारी
15:13 (IST) 5 Jun 2025

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, स्टोक्स की टीम में 3 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम का ऐलान गुरुवार को हो गया। ...और पढ़ें
15:06 (IST) 5 Jun 2025
India vs England Test LIVE: साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह नए चेहरे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा। दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो गया है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम में करुण नायर की 7 साल बाद वापसी हुई है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह नए चेहरे हैं। इंग्लैंड की टीम का ऐलान भी जल्द होने की संभावना है।

14:26 (IST) 5 Jun 2025
IND vs ENG LIVE: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप,जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

13:40 (IST) 5 Jun 2025
India vs England Test LIVE: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

13:18 (IST) 5 Jun 2025
IND vs ENG LIVE: 20 जून से शुरू होगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा।

12:58 (IST) 5 Jun 2025
IND vs ENG LIVE Updates: इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भारतीय टीम आज होगी रवाना

इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम गुरुवार (5 जून) को रवाना होगी। इससे पहले मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के हेडक्वार्टर में नए कप्तान शुभमन गिल और कोच शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय समायनुसार शाम 7.30 बेज प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।